सरकार दिसंबर, फरवरी में सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की किश्त जारी करेगी

Saturday, Dec 09, 2023 - 02:29 PM (IST)

नई दिल्लीः सरकार इस महीने सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (एसजीबी) की एक किश्त जारी करेगी और फरवरी में एक अन्य किश्त जारी की जाएगी। वित्त मंत्रालय ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि 2023-24 श्रृंखला-3 इस महीने 18-22 दिसंबर को खुलेगी।

श्रृंखला-4 के लिए 12-16 फरवरी की तारीख तय है। श्रृंखला-एक 19-23 जून के बीच और श्रृंखला-दो 11-15 सितंबर के बीच खुली थी। बॉन्ड की बिक्री बैंकों, स्टॉक होल्डिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, निर्दिष्ट डाकघरों और मान्य शेयर बाजारों बीएसई एवं एनएसई के जरिए की जाएगी।

परंपरागत सोने की मांग कम करने और घरेलू बचत के एक हिस्से के तौर पर गोल्ड बॉन्ड की बिक्री सबसे पहले नवंबर, 2015 में शुरू की गई थी। गोल्ड बॉन्ड की परिपक्वता अवधि आठ साल की होगी लेकिन पांच साल पूरा होने पर इससे निकलने का विकल्प होगा।
 

jyoti choudhary

Advertising