आधार की मदद से फर्जी बैंक खातों को पकड़ेगी सरकार

punjabkesari.in Wednesday, Oct 04, 2017 - 01:39 PM (IST)

नई दिल्लीः जिस तरह से आधार कार्ड की मदद से फर्जी राशन कार्ड और फर्जी गैस कनेक्शन को खत्म करने में मदद मिली है उसी तरह से सरकार अब फर्जी बैंक खातों को आधार की मदद से पकड़ सकती है। केंद्रीय सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आधार की मदद से फर्जी बैंक खातों को पकड़ने में मदद मिलेगी।
PunjabKesari
दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि सरकार बैंक खातों को आधार से इसलिए जोड़ रही है ताकि मनि लांड्रिंग के मामलों को पकड़ा जा सके, अगर कोई फर्जी बैंक खातों की मदद से कालेधन को सफेद बनाने में लगा हुआ है तो उसको पकड़ा जा सके, अगर किसी के  पास नकली बैंक खाते है तो उसको पकड़ा जा सके। केंद्रीय मंत्री ने बताया कि अबतक देशभर में करीब 60 लाख बैंक खातों को आधार से जोड़ा जा चुका है। बैंकों की तरफ से सभी खाताधारकों को संदेश भेजा जा रहा है कि 31 दिसंबर तक अपने बैंक खातों को आधार से जोड़ लें, बैंकों की तरफ से कहा गया है कि ग्राहक अगर अपने खातों को आधार से नहीं जोड़ते हैं तो 31 दिसंबर के बाद उनका खाता बंद कर दिया जाएगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News