HAL की 10 फीसदी हिस्सेदारी बेचेगी सरकार, IPO लाने की तैयारी शुरू

Monday, Oct 02, 2017 - 01:37 PM (IST)

नई दिल्लीः केंद्र सरकार ने हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एच.ए.एल.) की 10 फीसदी हिस्सेदारी बेचे जाने के फैसले पर मुहर लगा दी है। रक्षा और एयरोस्पेस के क्षेत्र में काम करने वाली सार्वजनिक क्षेत्र की सबसे बड़ी कंपनी ने आई.पी.ओ. लाने के लिए सेबी के साथ काम करना शुरू कर दिया है। एच.ए.एल. तेजस लड़ाकू विमान बनाती है जो पुराने पड़ रहे मिग-21 का स्थान लेगा।

मौजूदा वित्त वर्ष में विनिवेश लक्ष्य को पूरा करने के लिए कई बड़ी सार्वजनिक कंपनियों की लिस्टिंग कराने की योजना बना चुकी मोदी सरकार के कार्यकाल में यह तीसरी कंपनी का आई.पी.ओ. है। 2017-18 में सरकार का विनिवेश लक्ष्य 72,500 करोड़ रुपए का है। इस लक्ष्य को पूरा करने में सरकार को सार्वजनिक कंपनियों की लिस्टिंग से करीब 20,000 करोड़ रुपए तक मिलने की उम्मीद है। मौजूदा वित्त वर्ष में केंद्र सरकार अब आई.पी.ओ. की मदद से दो पी.एस.यू. में अपनी हिस्सेदारी बेच चुकी है।

Advertising