5 सरकारी बैंकों को लेकर सरकार का बड़ा कदम, ₹10,000 करोड़ जुटाने की योजना

punjabkesari.in Tuesday, Jan 14, 2025 - 05:34 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः केंद्र सरकार ने क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) के जरिए 5 पीएसयू बैंक के ₹10000 करोड़ फंड जुटाने की योजना को मंजूरी दे दी है। ये पीएसयू बैंक ऑफ महाराष्ट्र, पंजाब एंड सिंध बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, यूको बैंक और सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया हैं। बता दें कि केंद्र सरकार के पास बैंक ऑफ महाराष्ट्र में 79.6% हिस्सेदारी है। इसके अलावा पंजाब एंड सिंध बैंक में 98.25% हिस्सेदारी, इंडियन ओवरसीज बैंक में 96.38% हिस्सेदारी, यूको बैंक में 95.39% हिस्सेदारी और सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में 93.08% हिस्सेदारी है।

कब तक फंड जुटाने का प्लान

सूत्रों के अनुसार, ये बैंक वित्तीय वर्ष 2025 की चौथी तिमाही से छोटी किश्तों में फंड जुटा सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक विनिवेश और सार्वजनिक संपत्ति प्रबंधन विभाग (DIPAM) को भी ऑफर फॉर सेल (OFS) मार्ग के माध्यम से इन लेंडर्स में हिस्सेदारी बेचने का ऑर्डर मिला है। बता दें कि सरकार अगस्त 2026 तक इन पीएसयू बैंक के भीतर 25% न्यूनतम सार्वजनिक शेयरधारिता मानदंडों को पूरा करने की कोशिश कर रही है।

बुधवार को अहम बैठक

इस बीच, वित्त मंत्रालय ने जन सुरक्षा और मुद्रा योजना सहित अलग-अलग वित्तीय समावेशन योजनाओं की प्रगति की समीक्षा के लिए बुधवार को सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों (पीएसबी) के प्रमुखों की बैठक बुलाई है। इस बैठक की अध्यक्षता वित्तीय सेवा सचिव एम नागराजू करेंगे, जिसमें निजी क्षेत्र के बैंकों के प्रतिनिधि भी भाग लेंगे। जानकारी के मुताबिक सचिव की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में पीएम स्वनिधि योजनाओं सहित विभिन्न वित्तीय समावेशन योजनाओं की प्रगति पर भी चर्चा और समीक्षा की जाएगी।

QIP यानी qualified institutional placement होता है

  • कंपनियां QIP का इस्तेमाल घरेलू बाज़ार से रकम जुटाने के लिए करती हैं। QIP के लिए मार्केट रेग्युलेटर यानी SEBI से मंजूरी की जरूरत नहीं होती है।
  • QIP के लिए कंपनी नियमों के मुताबिक शेयर का भाव तय करती है। QIP का भाव शेयर के 2 हफ्ते के औसत भाव से कम नहीं हो सकता।
  • QIP के जरिये इंश्योरेंस कंपनियों, वित्तीय संस्थानों को शेयर जारी हो सकते हैं। विदेशी संस्थागत निवेशकों और वेंचर्स कैपिटल फंड्स को भी शेयर जारी हो सकते हैं।
  • QIP कंपनियों के पास रकम जुटाने का आसान और किफायती तरीका होता है। शेयर की बेहतर प्राइसिंग से निवेशकों को भी फायदा मिलता है।

शेयरों के भाव

  • पंजाब और सिंध बैंक के शेयरों के भाव की बात करें तो ये 13.06% की तेजी के साथ 47.71 पर बंद हुआ।
  • इंडियन ओवरसीज बैंक की बात करें तो 19.24% की तेजी के साथ 54.11 पर ट्रेड बंद हुआ।
  • यूको बैंक के शेयरों में 17.69% की तेजी दर्ज हुई और वो 45.45 रुपए पर बंद हुआ।
  • सेंट्रल बैंक के शेयर भी 18.36% की तेजी के साथ 55.51 रुपए पर बंद हुआ।
  • बैंक ऑफ महाराष्ट्र में भी 15% तेजी देखने को मिली, इसका बंद भाव 52.77 रुपए था।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News