Good News: प्याज की कीमत को लेकर सरकार ने दिया बड़ा अपडेट, मिलने वाली है राहत

punjabkesari.in Thursday, Nov 14, 2024 - 11:44 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः रिटेल महंगाई के ताजे आंकड़ों ने एक बार फिर देश को चिंता में डाल दिया, क्योंकि यह 14 महीनों के उच्चतम स्तर 6.2 प्रतिशत पर पहुंच गई थी। इसका मुख्य कारण खाद्य महंगाई, विशेषकर प्याज की कीमतों में बढ़ोतरी को बताया गया था। अब इस पर राहत की खबर सामने आई है।

यह भी पढ़ें: Mukesh Ambani का फिर बजा डंका, इस लिस्ट में शामिल होने वाले इकलौते भारतीय

आने वाले दिनों में प्याज की कीमतें घटने की संभावना

उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय के एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि आने वाले दिनों में प्याज की कीमतों में और गिरावट आने की उम्मीद है, क्योंकि नई खरीफ फसल की आवक शुरू हो चुकी है। वर्तमान में प्याज का औसत अखिल भारतीय खुदरा मूल्य 54 रुपए प्रति किलोग्राम है लेकिन सरकार ने प्याज को 35 रुपए प्रति किलोग्राम की रियायती दर पर उपलब्ध कराना शुरू कर दिया है। इस कदम से कीमतों में गिरावट देखने को मिली है।

सरकार का बफर स्टॉक और राहत योजना

सरकार के पास 4.5 लाख टन का प्याज का बफर स्टॉक है, जिसमें से 1.5 लाख टन का निपटान किया जा चुका है। मंत्रालय के अधिकारी ने बताया कि बफर स्टॉक प्याज को अब रेलवे के माध्यम से प्रमुख उपभोक्ता केंद्रों तक पहुंचाया जा रहा है, जिससे आपूर्ति में बढ़ोतरी हो रही है। अब तक दिल्ली, चेन्नई और गुवाहाटी जैसे शहरों में 4,850 टन प्याज की आपूर्ति की गई है।

यह भी पढ़ें: SBI, HDFC और ICICI बैंक के खाताधारकों के लिए जरूरी खबर, लिया गया बड़ा फैसला   

दिल्ली में प्याज की और आपूर्ति

दिल्ली में प्याज की कीमतों को नियंत्रित करने के लिए 730 टन प्याज का एक और रैक नाफेड द्वारा भेजा जा रहा है, जिससे कीमतों में और राहत मिलने की संभावना है। अधिकारियों के मुताबिक, त्योहारी सीजन और मंडियों के बंद होने के कारण कुछ दिनों से प्याज की कीमतों में दबाव था लेकिन अब स्थिति सुधरने लगी है। सरकार की कोशिशों के चलते प्याज की आपूर्ति में वृद्धि और कीमतों में स्थिरता की उम्मीद जताई जा रही है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News