निर्माण उपकरणों पर जीएसटी दर घटाये सरकार : संगठन

punjabkesari.in Saturday, Oct 14, 2017 - 06:23 PM (IST)

इंदौरः उद्योग जगत ने सरकार से बुनियादी ढांचा क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए निर्माण उपकरणों पर माल एवं सेवा कर (जी.एस.टी.) की दर घटाने की मांग की है। इंडियन कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट मैन्यूफैक्चरर्स एसोसिएशन (आई.सी.ई.एम.ए.) के पूर्व अध्यक्ष आनंद सुंदरेशन ने कहा, जीएसटी एक अच्छा कदम है, इससे कर प्रणाली में सुधार भी हुए हैं लेकिन इससे निर्माण उपकरणों पर करों का बोझ पहले के मुकाबले बढ़ गया है।’’  

उन्होंने कहा, जीएसटी लागू होने से पहले निर्माण उपकरणों पर अलग-अलग करों की कुल दर 15 से 18 प्रतिशत थी, लेकिन अब इस श्रेणी के 80 प्रतिशत उपकरणों पर 28 प्रतिशत जी.एस.टी. लग रहा है। सरकार को बुनियादी ढांचा क्षेत्र के हित में निर्माण उपकरणों पर जीएसटी दर घटानी चाहिये।  सुंदरेशन, भारतीय उद्योग परिसंघ (सी.आई.आई.) के बेंगलुरू में 12 से 16 दिसंबर के बीच आयोजित होने वाले उद्योग मेले एक्सकॉन 2017 के प्रचार के मकसद से आयोजित रोड शो के लिये इंदौर पहुंचे थे। दक्षिण एशिया के इस प्रमुख उद्योग मेले में निर्माण उपकरण और निर्माण तकनीकी क्षेत्र की 300 विदेशी फर्मों समेत करीब 1,000 कंपनियां अपने उत्पादों का प्रदर्शन करेंगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News