सरकार ने घटाया तेल का प्राइस, IOC, BPCL और HPCL के शेयरों में गिरावट

punjabkesari.in Friday, Mar 15, 2024 - 01:21 PM (IST)

नई दिल्लीः पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 2 रुपए प्रति लीटर की कटौती के बाद इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOC), बीपीसीएल (BPCL) और एचपीसीएल (HPCL) जैसी तेल बाजार कंपनियों (OMCs) के शेयरों में शुक्रवार को गिरावट आई। बीएसई (BSE) पर हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL) का शेयर 8.10 प्रतिशत का गोता लगा कर 459.60 रुपए पर आ गया।

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOC) के शेयर 6.80 प्रतिशत गिरकर 158.40 रुपए पर और भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL) के शेयर 6.37 प्रतिशत गिरकर 570.20 रुपए पर आ गए।

दो साल बाद पहली बार तेल की कीमतों में बदलाव

कीमतों में बदलाव के बाद राष्ट्रीय राजधानी में पेट्रोल अब 94.72 रुपए प्रति लीटर हो गया, जो पहले 96.72 रुपए प्रति लीटर था, जबकि डीजल की कीमत अब 87.62 रुपए हो गई, जो पहले 89.62 रुपए थी। वहीं, डॉमेस्टिक इक्विटी बाजार में,बीएसई बेंचमार्क सेंसेक्स 529 अंक या 0.72 प्रतिशत की गिरावट के साथ 72,568.28 पर कारोबार कर रहा था।

2 रुपए सस्ता हुआ डीजल-पेट्रोल

लोकसभा चुनाव 2024 (Loksabha Elections 2024) से पहले केंद्र की मोदी सरकार ने देशवासियों को बड़ी खुशखबरी दी है। सरकार ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों पर 2 रुपए प्रति लीटर की कटौती कर दी है, जो आज से लागू हो गई है।

बता दें कि मई 2022 के बाद यह पहली बार है कि देश में पेट्रोल और डीजल के प्राइस में कमी की गई हैं। यह कटौती लोकसभा चुनाव 2024 से कुछ दिन पहले आई हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News