Solar Power से चलने वाले प्रोडक्‍ट्स हुए सस्‍ते, सरकार ने घटाई बेंचमार्क कॉस्‍ट

punjabkesari.in Tuesday, Jun 26, 2018 - 01:12 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः सरकार ने छत पर लगाए जाने वाले सोलर पैनल की बेंचमार्क कॉस्ट घटा दी है। मिनिस्‍ट्री ऑन न्‍यू एंड रिन्‍यूएबल एनर्जी ने इसकी घोषणा की है। इसमें रूफटॉप सोलर पावर प्‍लांट सेे लेेेेकर सोलर स्‍ट्रीट लाइट, सोलर पंप आदि शामिल हैं। कोई भी कंपनी या व्यापारी इस बैंचमार्क कॉस्‍ट से ज्यादा कीमत पर मार्केट में प्रोडक्‍ट्स नहीं बेच सकता।

PunjabKesari

बैटरी बैकअप वाले सोलर पावर प्‍लांट की कीमत में कटौती
सरकार ने बैटरी बैकअप वाले सालर पावर प्‍लांट की कीमत भी घटा दी है।  1किलोवाट से 10 किलोवाट वाले (जिसमें बैटरी बैकअप 6 घंटे का है) की कीमत पिछले साल 135 रुपए प्रति वाट थी, जिसे घटाकर 100 कर दिया गया है। जबकि 3 घंटे बैटरी बैकअप वाले प्‍लांट की कीमत 108 से घटाकर 80 रुपए किया गया है और 1 घंटे पावर बैकअप वाले प्‍लांट की कीमत 90 से घटाकर 68 रुपए कर दिया है। इसी 10 किलोवाट से 100 किलोवाट वाले सोलर प्‍लांट के लिए 6 घंटे वाले बैटरी बैकअप की कीमत 120 रुपए से घटाकर 90 रुपए प्रति वाट, 3 घंटे बैकअप वाले प्‍लांट की कीमत 96 रुपए से घटाकर 72 रुपए और 1 घंटे बैटरी बैकअप वाले प्‍लांट की कीमत 80 रुपए से घटाकर 61 रुपए प्रति वाट कर दी गई है।

PunjabKesari

सोलर लैंप और स्‍ट्रीट लाइट की कीमत घटाई 

  पुरानी कीमत (रुपए) नई कीमत (रुपए)
सोलर लैंप 340 250
सोलर स्‍ट्रीट लाइट (लीड एसिड बैटरी) 340 300
स्‍ट्रीट लाइट (एलईडी और लाइफपीओ4 बैटरी) 475 435

PunjabKesari

सोलर पंप की बैंचमार्क कॉस्‍ट घटाई

सोलर पंप पुरानी कीमत (रुपए) नई कीमत (रुपए)
3एचपी (डीसी) वाले पंप 1.20 लाख 85 हजार
3 से 5 एचपी (डीसी) वाले पंप 95 हजार 77 हजार
3एचपी (एसी) वाले पंप 1 लाख 80 हजार
3 से 5 एचपी (एसी) वाले पंप 85 हजार 65 हजार


                       

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Supreet Kaur

Recommended News

Related News