सरकार ने IL&FS बोर्ड का पुनर्गठन किया, राजन गैर-कार्यकारी चेयरमैन बने

punjabkesari.in Tuesday, Sep 27, 2022 - 04:49 PM (IST)

नई दिल्लीः सरकार ने आईएलएंडएफएस लिमिटेड के निदेशक मंडल में फेरबदल करते हुए मौजूदा बोर्ड सदस्य सी एस राजन को गैर-कार्यकारी चेयरमैन के रूप में फिर से नामित किया है। कंपनी के अनुसार, कार्यकारी निदेशक के पद पर कार्यरत नंद किशोर को प्रबंध निदेशक बनाया गया है। दोनों नियुक्तियां तत्काल प्रभाव से मार्च, 2023 तक हैं। 

आर्थिक गड़बड़ी के उजागर होने के बाद वाणिज्यिक मामलों के मंत्रालय ने अक्टूबर, 2018 में आईएलएंडएफएस के बोर्ड को बर्खास्त दिया था। इससे पहले आईएलएंडएफएस लिमिटेड के बोर्ड के गैर-कार्यकारी चेयरमैन प्रसिद्ध बैंकर उदय कोटक थे। उनका कार्यकाल इस साल दो अप्रैल को समाप्त हुआ। इसके बाद से ही राजन कंपनी के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक के रूप में कार्यरत थे। 

आईएलएंडएफएस के प्रवक्ता ने मंगलवार को कहा, ''हमें इन बदलावों के बारे में वाणिज्यिक मामलों के मंत्रालय ने बताया है।'' इस समय बोर्ड में पांच सदस्य हैं। राजन और किशोर के अलावा, निदेशक- जी सी चतुर्वेदी, मालिनी शंकर और एन श्रीनिवासन बोर्ड में शामिल हैं। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News