फ्लाइट में इंटरनेट सुविधा के लिए सरकार तैयार, लेकिन अभी आपको करना पड़ सकता है इंतजार

Friday, Aug 24, 2018 - 06:47 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः भारत में हवाई यात्रा करने वालों को जल्द ही फ्लाइट में इंटरनेट की सुविधा मिलने वाली है। सरकार इसके लिए पूरी तरह से तैयार है। लेकिन टेलीकॉम व एयरलाइंस कंपनियां यात्रियों को लंबा इंतजार करा सकती है। इंटरनेट की सुविधा देने के लिए कंपनियों को अतिरिक्त निवेश करना होगा।

कंपनियों को दो माह में दिए जाएंगे लाइसेंस
टेलीकॉम मंत्रालय के अधिकारी ने बताया कि फ्लाइट में इंटरनेट की सुविधा के लिए लाइसेंस दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि अगले दो माह में टेलीकॉम व एयरलाइंस कंपनियों को लाइसेंस देने का काम पूरा हो जाएगा। बता दें कि टेलीकॉम नीति से जुड़ी सर्वोच्च बॉडी टेलीकॉम कमीशन ने दो महीने पहले ही फ्लाइट में इंटरनेट कनेक्टिविटी के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।



करना होगा करोड़ों रुपए का निवेश 
3000 मीटर ऊंची फ्लाइट में इंटरनेट क्नेक्टिविटी के लिए एयरलाइंस कंपनियों को अपने हवाई जहाज में तकनीकी मोडिफिकेशन करवाना होगा। इस काम की लागत 5  करोड़ रुपए से अधिक हो सकती है। मोडिफिकेशन के लिए एयरप्लेन को पांच-सात दिनों के लिए ग्राउंड पर रखना होगा। ऐसे में उन्हें अलग से नुकसान उठाना पडे़गा।
 

Supreet Kaur

Advertising