GST Rates पर जल्द आ सकता है सरकार का बड़ा फैसला, 12% वाला स्लैब खत्म करने की तैयारी

punjabkesari.in Friday, Feb 14, 2025 - 05:06 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः देश में मांग और खपत को बढ़ावा देने के लिए जीएसटी काउंसिल जीएसटी दरों में बदलाव पर विचार कर रही है। चर्चा है कि सरकार 12% वाले टैक्स स्लैब को खत्म कर सकती है और इस श्रेणी में आने वाले उत्पादों को या तो 5% या 18% के स्लैब में स्थानांतरित कर सकती है। इस कदम का उद्देश्य न केवल जीएसटी संरचना को सरल बनाना है बल्कि उपभोक्ता खर्च को भी प्रोत्साहित करना है।

एक रिपोर्ट के अनुसार, केंद्र सरकार के सुझावों को बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी की अध्यक्षता वाले मंत्रियों के समूह के समक्ष पेश किया गया है। यह समूह जीएसटी दरों में कटौती और इसे अधिक तर्कसंगत बनाने पर विचार कर रहा है। अप्रैल 2023 तक लगभग 600 आइटम पर 18% जीएसटी स्लैब में, 275 आइटम 12% स्लैब में, 280 आइटम 5% स्लैब में और करीब 50 आइटम 28% स्लैब में आते थे। सरकार की योजना इन दरों को संशोधित कर उपभोक्ता खर्च को बढ़ावा देने की है।

15वें वित्त आयोग के चेयरमैन एन के सिंह ने भी चार जीएसटी रेट्स की जगह तीन स्लैब करने को कहा है। रिपोर्ट के मुताबिक वित्त मंत्रालय और जीएसटी काउंसिल ने इस पर अपनी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। बजट सत्र का पहला भाग खत्म हो चुका है और ये माना जा रहा है कि जल्द ही जीएसटी काउंसिल की बैठक बुलाई जाएगी जिसमें इस बात पर चर्चा होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News