12% GST Slab हो सकता है खत्म, आम लोगों की जेब पर पड़ेगा सीधा असर

punjabkesari.in Wednesday, Jul 02, 2025 - 12:00 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः केंद्र सरकार जल्द ही जीएसटी दरों में बदलाव कर सकती है, जिससे मिडिल और लोअर इनकम वर्ग को सीधा फायदा मिल सकता है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सरकार उन वस्तुओं पर टैक्स कम करने पर विचार कर रही है, जो आमतौर पर रोजमर्रा के जीवन में इस्तेमाल होती हैं।

फिलहाल इन वस्तुओं पर 12% जीएसटी लगता है लेकिन सरकार चाहती है कि या तो इन सामानों को 5% स्लैब में लाया जाए या फिर 12% का टैक्स स्लैब ही पूरी तरह खत्म कर दिया जाए। इससे लोगों को जरूरत की चीजें सस्ती मिल सकेंगी।

सूत्रों के मुताबिक, जीएसटी परिषद इस प्रस्ताव पर अपनी अगली बैठक में फैसला ले सकती है, जो इस महीने के भीतर हो सकती है। हालांकि, बैठक से पहले कम से कम 15 दिन पहले नोटिस देना जरूरी होता है।

अगर यह प्रस्ताव पास होता है, तो यह मिडिल क्लास और आम उपभोक्ताओं के लिए बड़ी राहत साबित हो सकती है। साथ ही यह कदम देश की महंगाई को काबू में लाने में भी मददगार होगा।

ये चीजें हो जाएंगी महंगी

साथ ही, जो महंगी चीजें जैसे कारें, तंबाकू, पान मसाला, कोल्ड ड्रिंक्स आदि पर अभी एक्स्ट्रा टैक्स (सेस) लगता है, उसे भी अब सीधे जीएसटी के रेट में ही शामिल करने की तैयारी है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News