सरकार ने चालू विपणन वर्ष 2018-19 में खरीदा 2.38 करोड़ टन चावल

punjabkesari.in Sunday, Dec 30, 2018 - 01:25 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः सरकार ने चालू विपणन वर्ष 2018-19 में अब तक 2.38 करोड़ टन (238.8 लाख टन) चावल खरीदा है। इसी के साथ पंजाब और हरियाणा में खरीद प्रक्रिया करीब-करीब पूरी हो चुकी है। आधिकारिक आंकड़ों से यह जानकारी मिली। मौजूदा सत्र में 3.75 करोड़ टन चावल खरीद का लक्ष्य रखा गया है। पिछले वर्ष कुल 3.81 करोड़ टन चावल की खरीद हुई थी। खाद्य सुरक्षा कानून की जरुरतों को पूरा करने के लिये भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) और राज्य सरकार की एजेंसियां द्वारा खरीद की जाती है। चावल की खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर की जाती है।

एफसीआई के आंकड़ों के मुताबिक, अब तक पंजाब में 1.13 करोड़ टन, हरियाणा में 39.09 लाख टन और छत्तीसगढ़ में 22.42 लाख टन चावल की खरीद हुयी है। आंकड़ें दर्शाते हैं कि तेलंगाना में 22.46 लाख टन, उत्तर प्रदेश में 13.28 लाख टन और आंध्र प्रदेश में 10.7 लाख टन चावल खरीदा गया है। खाद्य मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि पंजाब और हरियाणा में खरीद प्रक्रिया करीब-करीब पूरी हो चुकी है।

छत्तीसगढ़ में किसानों ने एमएसपी में वृद्धि की उम्मीद में अपनी उपज को बेचना बंद कर दिया था। नयी सरकार के चुनावी वादों को पूरा करने के बाद फिर से खरीद प्रक्रिया शुरू की गयी है। बिहार और पश्चिम बंगाल जैसे पूर्वी राज्यों में जनवरी से चावल खरीद शुरू होती है। वर्तमान में सरकार इस साल खरीफ फसल में उपजे चावल की खरीद कर रही है। कृषि मंत्रालय के पहले उपज अनुमान के मुताबिक, 2018-19 के खरीफ सत्र के दौरान चावल उत्पादन 9.92 करोड़ टन आंका गया है। एक साल पहले की इसी अवधि में यह आंकड़ा 9.75 करोड़ टन था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News