मोदी सरकार ने किसानों को दिया बड़ा तोहफा, इन फसलों पर बढ़ाया MSP

punjabkesari.in Wednesday, Jul 03, 2019 - 05:13 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने किसानों को बड़ा तोहफा दिया है। कैबिनेट की बैठक में सरकार ने 13 और अनाजों की न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) बढ़ाने का फैसला किया है। सूत्रों के अनुसार सरकार ने अरहर दाल की एमएसपी 125 रुपए प्रति क्विंटल बढ़ा दी है। इसके साथ ही सरकार ने तिल की कीमत भी 236 रुपए प्रति क्विंटल बढ़ा दी है। वहीं सोयाबीन एमएसपी 311 रुपए प्रति क्विंटल बढ़ी है। धान की एसएसपी बढ़कर 1835 रुपए प्रति क्विंटल बढ़ी। इसी के साथ ही मक्का, बाजरा, मूंगफली की MSP बढ़ी।

PunjabKesari

इन फसलों पर इतना बढ़ा MSP

  • सरकार ने अरहर दाल की एमएसपी 125 रुपए प्रति क्विंटल बढ़ा दी है। 
  • इसके साथ ही सरकार ने तिल की कीमत भी 236 रुपए प्रति क्विंटल बढ़ा दी है। 
  • वहीं सोयाबीन एमएसपी 311 रुपए प्रति क्विंटल बढ़ी है। 
  • सूकजमुखी की कीमत सरकार ने 262 रुपए प्रति क्विंटल बढ़ा दी है। 
  • ज्वार 120 रुपए प्रति क्विंटल
  • रागी में 253 रुपए प्रति क्विंटल
  • मूंग में 75 रुपए प्रति क्विंटल
  • मीडियम कॉटन में 200 रुपए प्रति क्विंटल
  • लॉग कॉटन में 100 रुपए प्रति क्विंटल
  • इसके साथ ही आपको बता दें कि उड़द दाल की कीमत में 100 रुपए प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी हुई है।

PunjabKesari

बता दें कि पिछले साल जुलाई में मोदी सरकार ने 10 साल में पहली बार धान के समर्थन मूल्य में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी की थी। सरकार ने धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य 200 रुपए बढ़ाकर 1,750 रुपए प्रति क्विंटल कर दिया था। इससे पहले 2008-09 में इस पर न्यूनतम समर्थन मूल्य 155 रुपए प्रति क्विंटल बढ़ाया गया था। खरीफ फसलों की बुवाई मानसून आने के साथ शुरू होती है और इनकी कटाई अक्टूबर से शुरू होती है।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News