रक्षाबंधन से पहले सरकारी कर्मचारियों को मिल सकता है बड़ा तोहफा, DA में 3% बढ़ोतरी के आसार
punjabkesari.in Tuesday, Aug 05, 2025 - 03:03 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः रक्षाबंधन और दिवाली जैसे त्योहारी सीजन से पहले केंद्र सरकार अपने कर्मचारियों को बड़ी राहत दे सकती है। कयास लगाए जा रहे हैं कि जुलाई-दिसंबर 2025 की अवधि के लिए महंगाई भत्ता (Dearness Allowance - DA) 3 प्रतिशत तक बढ़ाया जा सकता है। यदि ऐसा होता है तो DA मौजूदा 55% से बढ़कर 58% हो जाएगा।
सरकार साल में दो बार DA में संशोधन करती है- एक बार जनवरी में और दूसरी बार जुलाई में। इस बार संशोधन का आधार जून 2025 तक का ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स फॉर इंडस्ट्रियल वर्कर्स (AICPI-IW) का डेटा है, जिसके अनुसार DA में 3% की वृद्धि बनती दिख रही है।
जनवरी 2025 में सरकार ने 2% बढ़ोतरी की थी, जिससे DA 53% से 55% हो गया था। अब AICPI-IW डेटा के अनुसार, नया DA 58.18% तक पहुंच सकता है, जिसे सरकार 58% पर राउंड ऑफ कर सकती है।
8वें वेतन आयोग की तैयारी भी शुरू
गौरतलब है कि 7वां वेतन आयोग 31 दिसंबर 2025 को समाप्त हो रहा है। इसे 1 जनवरी 2016 से लागू किया गया था। ऐसे में अब कर्मचारियों को 8वें वेतन आयोग की घोषणा का इंतजार है, जो संभावित रूप से 1 जनवरी 2026 से लागू हो सकता है।
DA की घोषणा आमतौर पर त्योहारों के आसपास होती है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि सरकार अक्टूबर में दिवाली से पहले इसका ऐलान कर सकती है, जिससे लाखों कर्मचारियों और पेंशनर्स को राहत मिलेगी।