मेक इन इंडिया नहीं अब Buy in India पर सरकार का जोर

punjabkesari.in Saturday, May 13, 2017 - 11:29 AM (IST)

नई दिल्लीः मोदी सरकार ‘मेक इन इंडिया’ की जगह अब ‘बाय इन इंडिया’ को तेजी से बढ़ावा देते हुए दिख रही है। सरकार द्वारा घरेलू खरीद नीति को प्राथमिकता देने के लिए एक व्यापक नीति पर काम किया जा रहा है। एक सूत्र के मुताबिक प्रधानमंत्री कार्यालय (पी.एम.ओ.) ने हाल ही में प्रस्तावित नीति की रूपरेखा पर बैठक की थी। माना जा रहा है कि सरकार इस नीति को जल्द ही ला सकती है।

इन क्षेत्रों को किया जा सकता है शामिल 
‘बाय इन इंडिया’ नीति पर अर्थशास्त्रियों का कहना है कि इसमें ऐसे क्षेत्रों को शामिल किया जा सकता है, जिनमें सरकार सबसे बड़ी खरीदार है जैसे कि इंजीनियरिंग, मशीनरी और कागज आदि। बताया जाता है कि नई नीति में ‘स्वदेशी’ का दायरा ज्यादा व्यापक होगा। हालांकि इस मामले के जानकारों में से कुछ का मानना है कि घरेलू खरीद को तरजीह देने पर हमेशा से ही विवाद होता रहा है। साथ ही इसे विश्व व्यापार संगठन में भी चुनौती दी जा सकती है। मामले के जानकार एक सूत्र ने कहा कि सरकार ने हाल ही में पैट्रोलियम और स्टील क्षेत्र में घरेलू खरीद को तरजीह देने का निर्णय किया है। भारत ऐसे समय में यह कदम उठा रहा है जब अमरीका और ऑस्ट्रेलिया जैसे विकसित देशों में आर्थिक राष्ट्रवाद जोर पकड़ रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News