सरकार ने 5 लाख टन ड्यूटी फ्री चीनी आयात को दी मंजूरी

punjabkesari.in Wednesday, Apr 05, 2017 - 02:10 PM (IST)

नई दिल्लीः देश में चीनी के कम उत्पादन की वजह से आने वाले दिनों में चीनी की किल्लत न हो इसके लिए सरकार ने बड़ा फैसला किया है। केंद्र सरकार ने देश में 5 लाख टन ड्यूटी फ्री चीनी आयात को मंजूरी दे दी है। चीनी का ड्यूटी फ्री आयात सिर्फ 12 जून तक किया जा सकेगा। पिछले दिनों ऑल इंडिया शुगर ट्रेडर्स एसोसिएशन ने भी सरकार से चीनी आयात से शुल्‍क हटाने की मांग की थी। इस साल चीनी उत्‍पादन 2 करोड़ टन के आसपास ही माना जा रहा है। जबकि, देश में चीनी की खपत 2.4 करोड़ के आसपास रहती है।

चीनी उत्‍पादन कम होने की वजह
बता दें कि बीते 2 सालों में सूखा पड़ने से महाराष्‍ट्र और कर्नाटक में गन्‍ना उत्‍पादन पर प्रभाव पड़ा था। इसके अलावा इस बार महाराष्‍ट्र में पिछले साल के मुकाबले 40 फीसदी कम क्षेत्रफल पर गन्‍ने की फसल है। लिहाजा इन्‍हीं सब कारणों से चीनी का उत्‍पादन कम होने की आशंका है। पिछले दिनों ऑल इंडिया शुगर ट्रेड एसोसिएशन ने कम से कम 15 लाख टन रॉ चीनी के आयात की मांग की थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News