GST: सरकार ने ई-कॉमर्स के लिए TDS और TCS टाला

punjabkesari.in Monday, Jun 26, 2017 - 05:11 PM (IST)

नई दिल्लीः जी.एस.टी. के तहत सप्‍लायर्स को पेमेंट करने पर ई-कॉमर्स कंपनियों को 1 फीसदी टी.सी.एस. नहीं लेना होगा क्योंकि सरकार ने ई-कॉमर्स कंपनियों के लिए टी.डी.एस. (टैक्‍स डिडक्‍शन एट सोर्स) और टी.सी.एस. (टैक्‍स कलेक्‍शन एट सोर्स) के प्रावधानों को टाल दिया है। साथ ही सरकार ने ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर प्रोडक्ट बेचने वाले छोटे कारोबारियों को जी.एस.टी. रजिस्ट्रेशन से भी छूट दे दी है। बता दें कि जी.एस.टी. लागू होने में अब सिर्फ 4 दिन बचे हैं।
PunjabKesari
इस वजह से लिया यह फैसला
सप्लायर को पेमेंट करते समय ई-कॉमर्स कंपनियों को अब 1 फीसदी टी.सी.एस. लेने की जरूरत नहीं होगी। जी.एस.टी. के शुरूआती समय में परेशानी न आए इसलिए सरकार ने टी.सी.एस. टाल दिया है। 2.5 लाख रुपए से अधिक के गुड्स और सर्विस सप्लायर पर 1 फीसदी टी.डी.एस. लगेगा। 20 लाख रुपए से कम टर्नओवर वाले कारोबारियों को जी.एस.टी. में रजिस्टर नहीं कराना है। अब ई-कॉमर्स पोर्टल पर गुड्स और सर्विस बेचने वाले 20 लाख रुपए से कम टर्नओवर वाले ट्रेडर या कारोबारी को भी जी.एस.टी. में रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News