सरकार ने टाली 5वें दौर की कोयला नीलामी

punjabkesari.in Friday, Jul 14, 2017 - 02:57 PM (IST)

नई दिल्ली: सरकार ने इस्पात क्षेत्र के लिए 5वें चरण की कोयला खानों की ई-नीलामी टाल दी है। इस बारे में आगे के कदम के बारे में समय के साथ सूचित किया जाएगा। कोयला मंत्रालय ने बोलीकर्ताओं को एक नोटिस में कहा कि पांच चरण की कोयला खानों की नीलामी के संदर्भ में बोली लगाने वालों के लिए ई-नीलामी की प्रक्रिया 7 से 14 जुलाई तक तय कार्यक्रम के तहत आयोजित नहीं की जाएगी हालांकि, सरकार ने इसके लिए कोई वजह नहीं बताई है, लेकिन सूत्रों का कहना है कि इस्पात कंपनियों की आेर से आई बोलियां पर्याप्त नहीं हैं।

नोटिस में कहा गया है कि ई-नीलामी का प्रदर्शन भी नहीं किया जाएगा और इस बारे में आगे के घटनाक्रम के बारे में समय के साथ सूचना दी जाएगी। पांचवें दौर में कुल छह कोकिंग कोयले के बिलॉकों की नीलामी की जानी थी। इनमें से पांच ब्लॉक झारखंड में हैं जिन छह कोयला खानों की नीलामी होनी थी उनमें झारखंड में ब्रह्मादिह, चोरीतांद तिलैया, जोगेश्ववर और खास जोगेश्वर, राबोदिह आे.सी.पी. और रोहनी शामिल हैं। इसके अलावा एक खान मध्य प्रदेश में उर्तन नॉर्थ है। इससे पहले सरकार ने दिसंबर, 2015 में जनवरी, 2016 में होने वाली नीलामी को इस्पात जैसे क्षेत्रों के बोलीदाताओं की कमजोर प्रतिक्रिया और जिंस बाजार में सुस्ती की वजह से रोक दिया था।  
 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News