GST के कार्यान्वयन पर सरकार की लगातार निगाह: मेघवाल

punjabkesari.in Saturday, Sep 02, 2017 - 06:24 PM (IST)

नई दिल्ली: केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने आज कहा कि सरकार की वस्तु व सेवा कर (जी.एस.टी.) के कार्यान्वयन पर लगातार निगाह है और किसी भी तरह के परेशानी वाले मुद्दों को तत्काल निपटाया जा रहा है। वह यहां पी.एच.डी. चैंबर के एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कर भुगतान के संबंध में कुछ मुद्दे सामने आए हैं और जी.एस.टी. नैटवर्क (जी.एस.टी.एन.) से उनके समाधान को कहा गया है।

उन्होंने कहा कि अधिकारी विभिन्न जिंसों पर जी.एस.टी. के असर पर लगाम लगाए हुए हैं। 180 अधिकारी व 30 मंत्री काम पर लगे हैं। मंत्री ने कहा कि उन्हें विभिन्न जिलों व कस्बों से सूचनाएं मिल रही हैं और वह यह जानने की कोशिश कर रहे हैं कि किस तरह की प्रक्रियात्मक दिक्कतें आ रही हैं। इस तरह की दिक्कत आने पर कर अधिकारी उनका समाधान करते हैं।  उल्लेखनीय है कि देश में जी.एस.टी. का कार्यान्वयन 1 जुलाई से किया गया है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News