Google ने गलत दिखाई होटलों की रैंकिंग, फ्रांस ने लगाया 9.5 करोड़ का जुर्माना

punjabkesari.in Tuesday, Feb 16, 2021 - 02:39 PM (IST)

बिजनेस ड़ेस्कः सर्च इंजन गूगल पर 1.3 मिलियन डॉलर (करीब 9.5 करोड़ रुपए) का जुर्माना लगा है। ये जुर्माना फ्रेंच अथॉरिटीज ने फ्रांस के होटलों की गलत रैंकिंग दिखाने को लेकर लगाया। इससे पहले, गूगल ने होटल्स को एक से पांच स्टार रैंकिंग देने के लिए ऑफिशियल सोर्स अटाउट फ्रांस और होटल इंटस्ट्री की वेबसाइट से मिली जानकारी का इस्तेमाल किया था।

होटल्स ओनर्स ने गूगल रैंकिंग को लेकर फ्रांस की सरकार से शिकायत की थी। जिसके बाद फ्रॉड और कंप्टीशन को लेकर सरकार की एजेंसी ने 2019 और 2020 में इसकी जांच शुरू की थी। एजेंसी का मकसद प्लेटफॉर्म द्वारा 7,500 संस्थानों की उपलब्ध जानकारी की सच्चाई की निगरानी करना था। गूगल ने कहा कि उसने गूगल मैप्स और सर्च पर होटलों के आधिकारिक फ्रांसीसी सितारा रैंक दिखाने के लिए आवश्यक बदलाव किए हैं।

गूगल पर पहले भी लगा है जुर्माना

  • दिसंबर 2019 में गूगल पर 16.7 करोड़ डॉलर (करीब 1214 करोड़ रुपए) का जुर्माना लगाया था। ये जुर्माना फ्रांस के प्रतिस्पर्धा प्राधिकरण ने ऑनलाइन विज्ञापन बाजार में अपने वर्चस्व का गलत इस्तेमाल करने को लगा था।
  • पिछले साल दिसंबर में फ्रांस की डेटा प्राइवेसी ऑर्गनाइजेशन ने गूगल और अमेजन पर कुल 16.3 करोड़ डॉलर (करीब 1185 करोड़ रुपए) का जुर्माना लगाया था। तब गूगल पर विज्ञापन की कुकीज पर देश के नियमों को तोड़ने का आरोप लगा था।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News