4.34 बिलियन यूरो के जुर्माने के खिलाफ गूगल ने दायर की अपील

punjabkesari.in Wednesday, Oct 10, 2018 - 02:00 PM (IST)

ब्रुसेल्सः गूगल ने यूरोपीय संघ द्वारा विश्वासघात के मुद्दे पर उस पर लगाए गए अब तक के सबसे बड़े जुर्माने के खिलाफ अपील की है। यूरोपीय संघ ने गूगल पर मोबाइल उपकरणों के लिए अपने ऑपरेटिंग सिस्टम कथित रुप से दुरुपयोग करने को लेकर 4.34 बिलियन यूरो (5 बिलियन डॉलर) जुर्माना ठोका है। गूगल के प्रवक्ता वर्ने ने इस बात की पुष्टि की है कि हम उन्हें यूरोपियन आयोग के एंड्रॉयड के फैसले के खिलाफ यूरोपियन यूनियन के जनरल कोर्ट में अपील दायर की है। जुलाई में अपने फैसले में ब्रुसेल्स ने गूगल पर स्मार्टफोन और टैबलेट पर अपने गूगल सर्च इंजन को बढ़ावा देने के लिए इस्तेमाल किया था ताकि विद्रोहियों का काम ठप्प हो जाए। 

यूरोप संघ प्रतिस्पर्धा आयुक्त मार्गरेट वेस्टगर ने गूगल को आदेश दिया था कि वह 90 दिनों के भीतर इस मामले को प्रभावी ढंग से खत्म करे या फिर भारी जुर्माने के भुगतान का सामना करे, जो उसकी औसतन टर्न ऑवर का 5 फीसदी बनता है। पिछली बार यूरोपीय संघ ने 2.4 बिलियन यूरो का जुर्माना किया था जो 2017 में सिलिकॉन वैली टाइटन की शॉपिंग तुलना सेवा के लिए लगाया गया था।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News