Good News! पेट्रोल-डीजल के गिरे दाम, यहां देखें किस शहर में कितनी बदली कीमत
punjabkesari.in Monday, Nov 17, 2025 - 10:40 AM (IST)
बिजनेस डेस्कः सरकारी तेल कंपनियों ने सोमवार सुबह पेट्रोल-डीजल के ताज़ा खुदरा दाम जारी कर दिए हैं। अंतरराष्ट्रीय कच्चे तेल में पिछले दिनों आई नरमी का असर आज भी देश के कई शहरों में दिखाई दिया। खासकर बिहार की राजधानी पटना में पेट्रोल की कीमत में 53 पैसे प्रति लीटर की बड़ी गिरावट दर्ज की गई। बिहार में चुनाव समाप्त होते ही ईंधन दरों में लगातार नरमी देखी जा रही है।
हरियाणा के गुरुग्राम में पेट्रोल आज 24 पैसे सस्ता होकर 95.12 रुपए प्रति लीटर और डीजल 23 पैसे गिरकर 87.59 रुपए प्रति लीटर पर आ गया। राजस्थान की राजधानी जयपुर में पेट्रोल 68 पैसे टूटकर 104.72 रुपए और डीजल 61 पैसे घटकर 90.21 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। वहीं, पटना में पेट्रोल 105.58 रुपए और डीजल 91.82 रुपए प्रति लीटर पर आ गए हैं।
कच्चे तेल की बात करें तो अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी कीमतों में गिरावट जारी है। ब्रेंट क्रूड फिसलकर 63.80 डॉलर प्रति बैरल और WTI क्रूड 59.47 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है।
चारों महानगरों में पेट्रोल-डीजल के भाव
- दिल्ली: पेट्रोल 94.72 रुपए, डीजल 87.62 रुपए
- मुंबई: पेट्रोल 103.44 रुपए, डीजल 89.97 रुपए
- चेन्नई: पेट्रोल 100.76 रुपए, डीजल 92.35 रुपए
- कोलकाता: पेट्रोल 104.95 रुपए, डीजल 91.76 रुपए
इन शहरों में बदले हुए दाम
- गुरुग्राम: पेट्रोल 95.12 रुपए, डीजल 87.59 रुपए
- जयपुर: पेट्रोल 104.72 रुपए, डीजल 90.21 रुपए
- पटना: पेट्रोल 105.58 रुपए, डीजल 91.82 रुपए
