व्हाइट कॉलर जॉब पर आई गुड न्यूज, दिसंबर में 9% ज्यादा हुई भर्ती
punjabkesari.in Friday, Jan 03, 2025 - 03:59 PM (IST)
बिजनेस डेस्कः देश में कार्यालयों में काम करने वाले कर्मचारियों (व्हाइट-कॉलर) की भर्ती में दिसंबर में सालाना आधार पर नौ फीसदी की ग्रोथ देखी गई। यह उच्च कौशल तथा रणनीतिक भूमिकाओं से प्रेरित रही। नौकरी जॉबस्पीक के अनुसार, सूचकांक दिसंबर, 2024 में 2,651 अंक तक पहुंच गया, जो सालाना आधार पर 9 फीसदी की मजबूत वृद्धि को दर्शाता है। यह आने वाले वर्ष के लिए एक आशाजनक संकेत है।
कहां हुई सबसे ज्यादा भर्ती
रिपोर्ट में कहा गया, दिसंबर, 2024 में सबसे अधिक 36 प्रतिशत भर्ती आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस/मशीन लर्निंग क्षेत्र में हुई। इसके बाद 13 प्रतिशत के साथ तेल व गैस, 12 प्रतिशत के साथ दैनिक उपयोग की घरेलू वस्तुएं बनाने वाली कंपनियों (FMCG) और 12 प्रतिशत के साथ ही ‘हेल्थकेयर’ का स्थान रहा। इसमें कहा गया, शीर्ष 10 शहरों में 10 प्रतिशत वृद्धि दर्ज की गई।
नौकरी डॉट कॉम के मुख्य कारोबार अधिकारी पवन गोयल ने कहा, "भारत का नौकरी बाजार 2025 में जोश के साथ प्रवेश कर रहा है, जो कृत्रिम मेधा/मशीन लर्निंग में वृद्धि और रचनात्मक क्षेत्रों द्वारा संचालित है। नए पेशेवरों की भर्ती में उछाल और ‘सी-सूट’ (शीर्ष पदों पर) भूमिकाओं में बदलाव से पता चलता है कि हम अधिक गतिशील परिदृश्य में बदल रहे हैं। एफएमसीजी जैसे पारंपरिक क्षेत्र इस विकास को अपना रहे हैं, जिसमें नई प्रतिभाओं को रणनीतिक विशेषज्ञता के साथ जोड़ा जा रहा है।"
क्या होती है व्हाइट कॉलर जॉब?
व्हाइट कॉलर जॉब (White Collar Job) एक ऐसा काम है जो मुख्य रूप से ऑफिस, प्रशासनिक, या पेशेवर कार्यों से संबंधित होता है। इन नौकरियों में आमतौर पर शारीरिक श्रम (Physical Labor) के बजाय मानसिक श्रम (Mental Labor) और विशेषज्ञता की आवश्यकता होती है। यह शब्द पारंपरिक रूप से उन कामों के लिए इस्तेमाल होता है, जहां कर्मचारी आमतौर पर फॉर्मल कपड़े पहनते हैं, जैसे शर्ट और टाई।