iPhone लवर्स के लिए अच्छी खबर, कंपनी ने दिवाली पर किया बड़ा ऐलान

punjabkesari.in Friday, Nov 01, 2024 - 05:31 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः भारत में iPhone  का क्रेज लोगों में किस कदर बढ़ा है कि इसका अंदाजा आप आईफोन बनाने वाली कंपनी एप्पल (Apple) के मुनाफे से लगा सकते हैं। बीते साल भारत में एप्पल के दो स्टोर खुले। कंपनी के सीईओ टिम कुक इन स्टोर्स की ओपनिंग सेरेमनी में शामिल होने इंडिया आए। मुंबई और दिल्ली में खुले इन दोनों स्टोर्स ने बपंर कमाई की। इन स्टोर्स का इतना मुनाफा कमाया कि टिम कुक (Tim Cook) भी तारीफ करने से चूक नहीं पाए। अब इसी मुनाफे को देखते हुए एप्पल ने चार और नए स्टोर्स खोलने की बात कही है। हालांकि ये जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है कि ये स्टोर्स कहां खुलेंगे।  

खुलेंगे और Apple Stores

एप्पल आने वाले दिनों में भारत में चार और फ्लैगशिप स्टोर खोलेगा।  टिम कुक ने तिमाही नतीजों के दौरान इसकी घोषणा की। भारत में आईफोन की बढ़ती सेल के चलते कंपनी ने और स्टोर्स खोलने का फैसला लिया है। टिम कुक ने कहा कि आईफोन की बिक्री हर क्षेत्र में बढ़ी है, भारत में भी रिकॉर्ड हाई रेवेन्यू दर्ज किया गया है। भारत में एप्पल आईफोन यूजर्स की बढ़ती डिमांड को कवर करने के लिए कंपनी ने नए फ्लैगशिप स्टोर्स खोलने की बात कही है।

Apple का मुनाफा  

एप्पल ने सितंबर तिमाही में ग्लोबली 94.9 बिलियन डॉलर रेवेन्यू दर्ज किया, जो पिछले साल से 6% ज्यादा है। अकेले आईफोन रेवेन्यू में 6% की बढ़ोतरी हुई है। बता दें कि भारत ने  मुंबई में बीकेजी में और दूसरा स्टोरी दिल्ली के साकेत में खोला था। बाकी चार नए स्टोर्स के लोकेशन की जानकारी सामने नहीं आई है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News