सोना खरीदने वालों के लिए अच्छी खबर...आने वाले दिनों में हो सकता है फायदा

punjabkesari.in Thursday, Jun 15, 2023 - 01:14 PM (IST)

बिजनेस डेस्क: वेडिंग सीजन के रौनक के बीच सोना खरीदारों के लिए अच्छी खबर है। भारत में सोने के दाम 15 जून को कई शहरों में 60,000 रुपए से ऊपर रहे। सुबह 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 60,050 रुपए थी। वहीं, 22 कैरेट गोल्ड की कीमत 55,050 रुपए है। वहीं चांदी की कीमत 73,100 रुपए प्रति किलो रही। भारत में रिटेल सोने की कीमत वह कीमत है जिस पर भारत में उपभोक्ताओं को सोना बेचा जाता है।

 

आने वाले दिनों में सोने की कीमतों में उछाल आ सकता है , ऐसे में जो लोग सोना बेचना चाहते हैं उनके लिए भी यह मुनाफे के तौर पर साबित हो सकता है। वहीं इससे पहले वैश्विक बाजारों में कमजोरी के रुख के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने का भाव 430 रुपए गिरकर 60,250 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गया। HDFC सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 60,680 रुपए प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था।

 

दिल्ली में चांदी की कीमत भी 620 रुपए लुढ़ककर 73,500 रुपए प्रति किलोग्राम रह गई। HDFC सिक्योरिटीज के वरिष्ठ जिंस विश्लेषक सौमिल गांधी ने कहा, ‘‘दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने की हाजिर कीमत 430 रुपये के नुकसान के साथ 60,250 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई।'' विदेशी बाजारों में सोना गिरावट के साथ 1,950 डॉलर प्रति औंस रह गया। चांदी भी गिरावट के साथ 23.85 डॉलर प्रति औंस पर आ गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News