आम्रपाली के ग्राहकों के लिए अच्छी खबर, 10 हजार होमबायर्स जल्द मिलेंगे फ्लैट

punjabkesari.in Monday, Jun 15, 2020 - 12:15 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः सरकारी कंपनी नेशनल बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन कॉरपोरेशन (एनबीसीसी) की तरफ से आम्रपाली में फ्लैट बुक करने वालों को बड़ी राहत मिली है। एनबीसीसी का कहना है कि उसने आम्रपाली के रुके हुए प्रोजेक्ट्स पर निर्माण कार्य तेज कर दिया है। एनबीसीसी के टॉप अधिकारियों ने बताया है कि अगले साल जून अंत तक करीब 10 हजार लोगों को उनके घर मिल जाएंगे। यह फैसला सुप्रीम कोर्ट के उस आदेश के बाद लिया गया है, जिसमें कोर्ट ने वित्तीय संस्थाओं को आदेश दिया था कि वह घर खरीदारों को का बकाया होम लोन का पैसा उन्हें दें।

PunjabKesari

आम्रपाली के सभी प्रोजेक्ट को पूरा करने में 8500 करोड़ रुपए खर्च होंगे
एनबीसीसी के सीएमडी पीके गुप्ता ने कहा है कि इससे हजारों ऐसे लोगों को राहत मिलेगी, जो की सालों से अपने घर को लेकर परेशान थे। बता दें कि सभी आम्रपाली प्रोजेक्ट को पूरा होने में करीब 8,500 करोड़ रुपए की लागत लगेगी। एनबीसीसी ने सुप्रीम कोर्ट की मदद से 2 प्रोजेक्ट पूरे कर के दे भी दिए हैं। वहीं 8 अन्य प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है, जिसके तरत 12,169 घर पूरे कर के देने हैं, जिसमें करीब 618.08 करोड़ रुपए की लागत आएगी।

PunjabKesari

गुप्ता ने ये भी कहा कि उन्हें भरोसा है कि घरों को पूरा करने का काम काफी तेजी से होगा, क्योंकि घर खरीदारों की तरफ से बकाया रकम भी जमा कर दी गई है। इससे उन्हें काफी राहत मिलेगी। पिछले साल जुलाई में सुप्रीम कोर्ट ने एनबीसीसी को आम्रपाली प्रोजेक्ट को टेक ओवर करने और प्रोजेक्ट्स को पूरा करने की जिम्मेदारी दी थी। वहीं दूसरी ओर कोर्ट ने आम्रपाली के प्रमोटर्स के खिलाफ एक जांच भी शुरू करने का आदेश दिया है, जिन पर आरोप है कि उन्होंने घर खरीदारों के पैसे हड़पे हैं।

PunjabKesari

NBCC ने आम्रपाली के 23 हाउसिंग प्रोजेक्ट्स को पूरा करने में जुटा 
नोएडा और ग्रेटर नोएडा के प्रोजेक्ट्स अगले साल मई और जून के बीच डिलीवर हो सकते हैं। बता दें कि एनबीसीसी आम्रपाली के कुल 23 हाउसिंग प्रोजेक्ट को पूरा करने में जुटा हुआ है। सरकारी आंकड़ों के हिसाब से देश भर में लगभग 1600 प्रोजेक्ट में करीब 4,58,000 हाउसिंग यूनिट का काम रुका हुआ है। एनसीआर में यूनिटेक और जेपी के प्रोजेक्ट भी एनबीसीसी ने टेक ओवर किए हुए हैं। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News