गोल्डमैन सैक्स ने कहा- भारत के बॉन्ड बाजारों में आएगा 40 अरब डॉलर का निवेश
punjabkesari.in Saturday, Sep 23, 2023 - 02:25 PM (IST)

नई दिल्लीः गोल्डमैन सैक्स ग्रुप इंक का मानना है कि जेपी मॉर्गन चेज एंड कंपनी के प्रमुख उभरते बाजार इंडेक्स में भारत के शामिल होने देश में जोरदार तरीके से निवेश बढ़ता हुआ दिखेगा। गोल्डमैन सैक्स का कहना है कि से अगले 18 महीनों में भारत के बॉन्ड बाजारों में 40 अरब डॉलर से अधिक का निवेश प्रवाह बढ़ेगा। डैनी सुवानाप्रुति सहित अन्य एनालिस्ट्स ने शुक्रवार को एक नोट में लिखा कि इसमें से लगभग 30 अरब डॉलर का अप्रत्यक्ष निवेश आएगा। यील्ड और कम वोलैटिलिटी के नजरिए से देश के प्रति आकर्षण को देखते हुए कम से कम 10 अरब डॉलर का प्रत्यक्ष निवेश भी शामिल है।
उन्होंने कहा, ''निवेश फ्रंट लोडेड होगा और तुरंत शुरू हो जाएगा। इसकी वजह ये है कि निवेशक अगले साल के इनक्लूजन के लिए पहले से तैयारी कर रहे हैं।'' वैसे भी कई एमरजिंग मार्केट-डेडीकेटेड फंड पहले से ही भारत में अपना सेट अप बना चुके हैं।''
इंडेक्स में भारत के शामिल होने की उत्सुकतापूर्वक इंतजार किया जा रहा था। ये घटना अपने पोर्टफोलियो में विविधता लाने के इच्छुक विदेशी निवेशकों के लिए देश की बढ़ती अपील की ओर इशारा करता है। ब्लूमबर्ग द्वारा संकलित आंकड़ों के मुताबिक, वे इस साल अब तक 3.5 अरब डॉलर का इंडियन डेट खरीद चुके हैं।