सोने में कमजोरी, कच्चे तेल में भी नरमी

Monday, Sep 18, 2017 - 08:40 AM (IST)

नई दिल्लीः कल से शुरू हो रही 2 दिन की अमरीकी फेडरल रिजर्व की बैठक से पहले सोने में गिरावट देखने को मिल रही है। कॉमैक्स पर सोना 0.2 फीसदी की गिरावट के साथ 1,322.7 डॉलर पर कारोबार कर रहा है। चांदी में भी कमजोरी नजर आ रही है। कॉमैक्स पर चांदी 0.2 फीसदी टूटकर 17.7 डॉलर पर कारोबार कर रही है।

क्रूड में भी नरमी देखने को मिल रही है। नायमैक्स पर डब्ल्यूटीआई क्रूड 0.1 फीसदी की मामूली कमजोरी के साथ 49.9 डॉलर पर कारोबार कर रहा है। ब्रेंट क्रूड सपाट होकर 55.7 डॉलर पर कारोबार कर रहा है।

नैचुरल गैस एम.सी.एक्स. (सितंबर वायदा)
खरीदें- 193 रुपए
स्टॉपलॉस- 190 रुपए
लक्ष्य- 198 रुपए

लेड एम.सी.एक्स. (सितंबर वायदा)
खरीदें- 150 रुपए
स्टॉपलॉस- 148.5 रुपए
लक्ष्य- 153 रुपए
 

Advertising