रक्षाबंधन पर सोने की बंपर खरीद, कम कीमतों के चलते भारतीयों ने खूब खरीदा Gold

punjabkesari.in Tuesday, Aug 20, 2024 - 01:17 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः भारतीय ग्राहकों ने इस रक्षाबंधन पर सोने की खूब खरीदारी की है। बजट में आयात शुल्क में कटौती के कारण घरेलू कीमतों में आई गिरावट के चलते देश भर में करोड़ों का सोना बिका है।

इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन नेशनल (IBJA) सेक्रेटरी सुरेंद्र मेहता ने कहा, "राखी सोमवार को भारत में त्योहारों के मौसम की शुरुआत का पहला शुभ दिन है। भारत भर के ज्वेलर्स से मिल रही जानकारी के अनुसार, राखी के मौके पर सोने की मांग में 50% तक की वृद्धि हुई है।"

करोड़ों का बिका सोना

रक्षाबंधन के मौके पर सर्राफा कारोबारियों की बात करें तो इस मौके पर करोड़ों तक सोना बिका है। सोना-चांदी में आयात शुल्क घटने से रक्षाबंधन पर्व पर बाजार में धन की बारिश की उम्मीद पहले से थी। आयात शुल्क घटने से सोने-चांदी कीमत कम हुईं थी, हालांकि धीरे-धीरे उनकी कीमत में तेजी आई।

बावजूद इसके रक्षाबंधन पर सबसे ज्यादा 10 ग्राम नहीं बल्कि 7 ग्राम का सोना सबसे ज्यादा बिका है। पिछले साल सबसे ज्यादा 3-4 ग्राम का गोल्ड का आइटम सबसे ज्यादा बिका है। सर्राफा कारोबारियों की मानें तो कीमत कम होने के दौरान से ही महिला खरीदारों की भीड़ देखने को मिली थी, जिसको देखते हुए कई सर्राफा कारोबारियों ने खरीद के हिसाब से ग्राहकों को उपहार भी दिए। सबसे अधिक चांदी की राखियों की बिक्री देखने को मिली।

पिछले महीने के मुकाबले डॉलर आधारित अंतरराष्ट्रीय सोने की कीमतों में 5.6% की तेजी के बावजूद, भारत में सोने की कीमतें बजट से एक दिन पहले 22 जुलाई को 75,541 रुपए प्रति 10 ग्राम से लगभग 2,000 रुपए प्रति 10 ग्राम कम हैं। सोमवार को सोने की कीमती 73,661 रुपए प्रति 10 ग्राम थी। सरकार ने 23 जुलाई के बजट में सोने पर आयात शुल्क 15% से घटाकर 6% कर दिया था।

केरल स्थित जोयालुक्कास ग्रुप के सीईओ बेबी जॉर्ज के मुताबिक, पिछले रक्षाबंधन की तुलना में इस साल बिक्री 20-25% बढ़ी है। सोने के आभूषणों के लिए औसत टिकट का आकार 1.10 लाख है, जबकि हीरे के आभूषणों के लिए यह 1.25 लाख है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News