सोने-चांदी की कीमतों में आया जबरदस्त उछाल, 2 महीने में 5,000 रुपए महंगा हआ Gold

Wednesday, May 26, 2021 - 01:56 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः बुधवार को सोने-चांदी की कीमतों में जबरदस्त तेजी देखी गई। आज सोना 49,000 रुपए प्रति 10 ग्राम और चांदी 72,500 रुपए को पार गई। एमसीएक्स पर सोना वायदा 0.4 फीसदी बढ़कर 49,049 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया जबकि चांदी वायदा 0.7 फीसदी बढ़कर 72622 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 0.62 फीसदी और चांदी 0.51 फीसदी महंगी हुई थी। अगर देखा जाए तो पिछले दो महीने से भी कम समय में सोना 5,000 रुपए महंगा हो गया है।
 

मार्च में सोने की कीमतें लगभग 44,000 रुपए प्रति 10 ग्राम के निचले स्तर पर पहुंच गई थीं। कीमतों में हालिया सुधार के बावजूद सोने की दरें अभी भी पिछले साल के उच्चतम 56,200 रुपए से काफी नीचे हैं।

वैश्विक बाजार में इतनी है कीमत 
अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोना 0.4 फीसदी बढ़कर 1,906.16 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था। अन्य कीमती धातुओं में चांदी 27.99 डॉलर प्रति औंस पर थी और प्लैटिनम 0.8 फीसदी बढ़कर 1,200.69 डॉलर पर रहा। 

सोने के व्यापारियों को इस सप्ताह के अंत में जारी होने वाले अमेरिका के शुरुआती बेरोजगार दावों, जीडीपी, लंबित घरेलू बिक्री के आंकड़ों क इंतजार है। एशियाई इक्विटी बाजार आज ज्यादातर ऊंचे स्तर पर थे, जबकि बिटक्वाइन 40,000 डॉलर तक चढ़ गया था। 

सोने में निवेश का मौका 
सरकार ने जनता को सस्ती दरों पर सोना खरीदने का मौका दिया है। निवेशक सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड योजना के तहत बाजार मूल्य से काफी कम दाम में सोना खरीद सकते हैं। यह योजना सिर्फ पांच दिन के लिए (24 मई से 28 मई तक) खुली है। योजना के तहत आप 4,842 प्रति ग्राम पर सोना खरीद सकते हैं यानी अगर आप 10 ग्राम सोने खरीदते है तो उसकी कीमत 48,420 रुपए बैठती है और गोल्ड बॉन्ड की खरीद ऑनलाइन तरीके से की जाती है तो सरकार ऐसे निवेशकों को 50 रुपए प्रति ग्राम की अतिरिक्त छूट देती है। इसमें आवेदनों के लिए भुगतान 'डिजिटल मोड' के माध्यम से किया जाना है। ऑनलाइन सोना खरीदने पर निवेशकों को प्रति ग्राम सोना 4,792 रुपए का पड़ेगा। ऐसे में आपको 47,920 रुपए में 10 ग्राम सोना मिल जाएगा।

jyoti choudhary

Advertising