सोने-चांदी की कीमतों में आई गिरावट, चेक करें आज के रेट्स

Monday, Apr 05, 2021 - 11:33 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः सप्ताह के पहले दिन सोमवार को वायदा कारोबार में सोने के भाव में गिरावट दिखी। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर जून गोल्ड वायदा भाव सुबह 69 रुपए गिरकर 45,349 रुपए प्रति 10 ग्राम पर खुला। इससे पिछले ट्रेड में यह 45,418 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। सोमवार को सुबह 10.30 बजे के आसपास MCX पर सोना 45375 रुपए प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा था।

​चांदी वायदा की स्थिति
सोने की ही तरह चांदी वायदा में भी आज गिरावट का रुख है। एमसीएक्स पर सोमवार को मई सिल्वर वायदा भाव 289 रुपए गिरकर 64,800 रुपए प्रति किलोग्राम पर खुला। इससे पिछले ट्रेड में शाम को चांदी वायदा का बंद भाव 65,089 रुपए प्रति किलोग्राम था। सोमवार सुबह 10.30 बजे के आसपास एमसीएक्स पर चांदी 64930 रुपए प्रति किलोग्राम पर ट्रेड कर रही थी।

​हाजिर बाजार में ​कितनी है कीमत
गुरुवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने की कीमत में 881 रुपए की तेजी दर्ज की गई, जिसके बाद सोना 44,701 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया। पिछले सत्र में सोना 43,820 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं दूसरी ओर हाजिर बाजार में चांदी की कीमत में 1071 रुपए की तेजी दर्ज की गई, जिसके बाद नई कीमत 63,256 रुपए प्रति किलो हो गई। पिछले सत्र में ये कीमत 62,185 रुपये के स्तर पर थी। शुक्रवार को गुड फ्राइडे के चलते सर्राफा बाजार बंद रहा था। 

​रिकॉर्ड हाई से 22% नीचे आ चुका है सोना
हाजिर बाजार में सोने का भाव इसके रिकॉर्ड हाई से 22 फीसदी से ज्यादा टूट चुका है। अगस्त 2020 में दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने का हाजिर भाव 57008 रुपये प्रति 10 ग्राम के मार्क पर पहुंच गया था। यह सोने का अब तक का उच्च स्तर है। अब हाजिर बाजार में सोने की कीमत 22 फीसदी टूट चुकी है।

बजट ऐलान के बाद लगातार टूटा सोना
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2021 के अपने प्रस्तावों में सोने और चांदी पर आयात शुल्क में भारी कटौती की घोषणा की थी। सीतारमण ने सोने और चांदी पर आयात शुल्क में 5 फीसदी की कटौती की है। अब सोने और चांदी पर 12.5 फीसदी के बजाय सिर्फ 7.5 फीसदी इंपोर्ट ड्यूटी चुकानी होगी। इस घोषणा के बाद से सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट आ रही है। भारत बड़े पैमाने पर सोने का आयात करता है। चीन के बाद भारत सोने का सबसे बड़ा खरीदार है।

jyoti choudhary

Advertising