रिकॉर्ड हाई से 9000 रुपए सस्ता हुआ Gold, चांदी की गिरी कीमतें

Monday, Feb 08, 2021 - 01:17 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः सोना खरीदने वालों के लिए अच्छी खबर है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोमवार को सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिली। MCX पर सोने में मार्च की फ्यूचर ट्रेड 39.00 रुपए की गिरावट के साथ 47,217.00 रुपए के स्तर पर थी। वहीं, चांदी की मार्च की फ्यूचर ट्रेड 130.00 रुपए की गिरावट के साथ 68,608.00 रुपए के स्तर पर ट्रेड कर रही थी।

आपको बता दें पिछले 6 सत्रों में से 5 सत्रों में सोने की कीमतों में गिरावट आई है, जिसके कारण सोना अपने अगस्त, 2020 के रिकॉर्ड हाई 56,200 रुपए प्रति 10 ग्राम से 9000 रुपए सस्ता हो चुका है।

इंटरनेशल मार्केट में भी हावी है बिकवाली
इसके अलावा इंटरनेशनल मार्केट की बात करें तो यहां भी गोल्ड में बिकवाली हावी है। सोमवार को अमेरिका में सोने का कारोबार 2.92 डॉलर की गिरावट के साथ 1,811.22 डॉलर प्रति औंस के रेट पर हो रहा है। वहीं, चांदी का करोबार 0.03 डॉलर की तेजी के साथ 26.94 डॉलर के स्तर पर हो रहा है।

क्यों आ रही भाव में गिरावट? 
आपको बता दें वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण में सोने और चांदी पर आयात शुल्क में भारी कटौती की घोषणा की है। सोने और चांदी पर आयात शुल्क में 5 फीसदी की कटौती की है। इस समय फिलहाल सोने और चांदी पर 12.5 फीसदी आयात शुल्क देना होता है। 5 फीसदी की कटौती के बाद सिर्फ 7.5 फीसदी इंपोर्ट ड्यूटी देनी होगी। इससे सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिलेगी।

jyoti choudhary

Advertising