सोना-चांदी हुआ सस्ता, 68 हजार के नीचे पहुंची चांदी, देखें लेटेस्ट रेट

Wednesday, Mar 23, 2022 - 12:13 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः बुधवार के कारोबार में सोने की कीमत में मामूली गिरावट दर्ज की गई। साथ ही चांदी की कीमत भी सस्ती हो गई। यूएस फेड द्वारा हाल ही में की गई टिप्पणी से पीली धातु प्रभावित हुई। साथ ही रूस द्वारा यूक्रेन पर किए गए हमले से भी यह प्रभावित हुआ।

MCX पर सुबह 9.10 बजे सोने का वायदा भाव 8 रुपए गिरकर 51,371 रुपए प्रति 10 ग्राम पहुंच गया। यह रेट 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने का है। इसी तरह, चांदी की कीमतों में भी बदलाव आया और एमसीएक्‍स पर 78 रुपए कमजोर होकर वायदा भाव 67,614 रुपए प्रति किलोग्राम पहुंच गया। चांदी पिछले कुछ सत्र से 68 हजार के ऊपर बनी हुई थी।

ग्‍लोबल मार्केट में चढ़ रहे दाम
भारतीय वायदा बाजार में जहां सोने-चांदी की कीमतों में नरमी आई है, वहीं ग्‍लोबल मार्केट में इसके दाम बढ़ गए हैं। न्‍यूयॉर्क के बाजार में सोना 0.031 फीसदी चढ़कर 1,922.28 डॉलर प्रति औंस के भाव बिक रहा है। इसी तरह, चांदी की कीमतों में भी 0.16 फीसदी का उछाल आया और 24.84 डॉलर प्रति औंस के भाव पहुंच गई।
 

jyoti choudhary

Advertising