साल 2021 के पहले दिन महंगा हुआ सोना, चांदी भी उछली

Friday, Jan 01, 2021 - 01:25 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः आज नए साल के पहले दिन सोने और चांदी की वायदा कीमतों में तेजी आई। हालांकि, यह इजाफा ज्यादा नहीं है। एमसीएक्स पर सोना वायदा 0.09 फीसदी बढ़कर 50,198 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया। जबकि चांदी वायदा 0.14 फीसदी बढ़कर 68,200 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर पहुंच गई। भारतीय बाजारों में सोने और चांदी दोनों ने वर्ष 2020 में मजबूत वार्षिक लाभ अर्जित किया। वैश्विक कीमतों के अनुरूप सोना 27 फीसदी और चांदी करीब 50 फीसदी बढ़ी।

बाजार विशेषज्ञों का कहना है कि 2021 में सोने की कीमत 65,000 रुपए प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकता है, वहीं चांदी की कीमत प्रति किलोग्राम 90,000 रुपए तक हो सकती है। आपको बता दें कि 2020 में भी सोने और चांदी ने निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दिया है। इस साल Gold ने निवेशकों को 27 फीसदी और चांदी ने करीब 50 फीसदी रिटर्न दिया है। अगस्त, 2020 में तो सोने की कीमत अब तक के अपने उच्चतम स्तर 56,200 रुपए प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया था। वहीं, चांदी भी करीब 80,000 रुपए प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई थी। 

ICICI Securities के विशेषज्ञों का कहना है कि दुनियाभर में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के कारण वैश्विक अर्थव्यवस्था में रिकवरी और रिवाइवल अभी अनिश्चितता के दौर में है। इस वजह से निवेशक सोने और चांदी जैसे सुरक्षित निवेश पर दांव लगा सकते हैं। इस ब्रेकरेज फर्म के विशेषज्ञों का अनुमान है कि 2021 में सोना 65,000 रुपए प्रति 10 ग्राम और चांदी 90,000 हजार रुपए प्रति किलोग्राम के भाव तक पहुंच सकती है। 

वैश्विक बाजारों में इतनी बढ़ी कीमत 
वैश्विक बाजारों में केंद्रीय बैंकों और सरकारों द्वारा प्रोत्साहन की अभूतपूर्व लहर और डॉलर की गिरावट के बीच, सोने की कीमत 2020 में 25 फीसदी अधिक हो गई, जो पिछले एक दशक में सबसे बड़ा वार्षिक लाभ है। गुरुवार को सोना 0.2 फीसदी बढ़कर 1,898.36 डॉलर प्रति औंस हो गया। हालांकि कीमती धातु की कीमत में कोविड-19 टीकों के रोलआउट के बीच अगस्त में रिकॉर्ड ऊंचाई के बाद काफी सुधार आया है, लेकिन डॉलर की निरंतर कमजोरी से साल के अंत में सोने को समर्थन मिला। अन्य कीमती धातुओं में से, हाजिर चांदी ने 48 फीसदी का वार्षिक लाभ अर्जित किया, जबकि पैलेडियम का लगातार पांचवां वार्षिक लाभ था, 2020 में इसमें लगभग 26 फीसदी की वृद्धि हुई। प्लैटिनम 2020 में 11 फीसदी चढ़ा। 

jyoti choudhary

Advertising