सोना 3 सप्ताह के उच्चतम स्तर पर, चांदी फिसली

Monday, Jun 13, 2016 - 02:41 PM (IST)

नई दिल्लीः वैश्विक स्तर पर पीली धातु के 4 सप्ताह के उच्चतम स्तर पर पहुंच जाने से आज दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 160 रुपए चढ़कर 3 सप्ताह के उच्चतम स्तर 29,660 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। हालांकि, चांदी 70 रुपए फिसलकर 41,000 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। लंदन में सोना हाजिर 8.75 डॉलर की तेजी के साथ 1282.25 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। 

कारोबार के दौरान यह 1284.20 डॉलर प्रति औंस तक भी पहुंचा जो 16 मई के बाद का ऊंचा स्तर है। अगस्त का अमरीकी सोना वायदा भी 9.4 डॉलर की बढ़त में 1285.3 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। 

बाजार विश्लेषकों ने बताया कि एशियाई शेयर बाजारों के गिरावट में रहने तथा अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर के कमजोर पडऩे से पीली धातु मजबूत हुई है। साथ ही उनका मानना है कि ब्रिटेन के यूरोपीय संघ में बने रहने या बाहर होने के बारे में स्थिति स्पष्ट होने तक सोने में तेजी बनी रहेगी। इस मुद्दे पर ब्रिटेन में 23 जून को जनमत संग्रह होना है।  

विश्लेषकों का कहना है कि इस सप्ताह अमरीकी फेडरल रिजर्व, स्विस नैशनल बैंक, बैंक ऑफ इंग्लैंड तथा बैंक ऑफ जापान की ब्याज दर संबंधी मौद्रिक नीति बैठकें होनी हैं। इनमें ब्याज दरों में बढ़ौतरी नहीं करने की संभावना अधिक है। इससे भी ब्याज के प्रति संवेदनशील सोने में मजबूती रही। लंदन में चांदी 0.02 डॉलर लुढ़ककर 17.30 डॉलर प्रति औंस पर रही। 

Advertising