सोना 190 रुपए मजबूत, चाँदी 625 रुपए चमकी

punjabkesari.in Thursday, Jan 14, 2016 - 04:56 PM (IST)

नई दिल्ली: विदेशी बाजारों में गिरावट के बीच स्थानीय स्तर पर मांग निकलने से आज दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना स्टैंडर्ड 190 रुपए चमककर 26250 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुँच गया। 

 

चाँदी हाजिर में लगातार दो कारोबारी दिवसों की गिरावट के बाद 625 रुपए की मजबूती आई और यह एक सप्ताह के उच्चतम स्तर 34025 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। 

 

लंदन से प्राप्त जानकारी के अनुसार सोना हाजिर छह डॉलर कमजोर होकर 1088.8 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। अमेरिकी सोना वायदा में हालांकि मजबूती आई और यह 1.8 डॉलर ऊपर 1088.90 डॉलर प्रति औंस बोला गया। 

 

विश्लेषकों के अनुसार वैश्विक शेयर बाजारों में बिकवाली पर ब्रेक लगने से पीली धातु की चमक कुछ फीकी पडी है। इसके साथ ही वैश्विक स्तर पर प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर के कमजोर पडने से भी इसपर दबाव बना है। इस बीच लंदन में चांदी हाजिर भी 0.03 डॉलर कमजोर होकर 14.06 डॉलर प्रति औंस पर आ गई। 

 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News