सोना हुआ महंगा, जानें 10 ग्राम के लिए कितनी चुकानी होगी कीमत

punjabkesari.in Wednesday, Jun 21, 2017 - 02:48 PM (IST)

नई दिल्‍लीः वैश्विक रूझानों में तेजी और लोकल ज्‍वैलर्स के बीच डिमांड की वजह से सोना के भाव में लगातार दो दिनों की गिरावट पर ब्रेक लग गया। बुधवार को दिल्‍ली बुलियन मार्कीट में सोना के भाव में 105 रुपए की तेजी देखने को मिली और भाव 29,105 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गए। इससे पहले सोना के भाव में सोमवार को 100 रुपए और मंगलवार को 70 रुपए की गिरावट दर्ज की गई थी। 

हालांकि चांदी की कीमतें लगातार दूसरे दिन स्थिर रहीं। चांदी की कीमत 38,700 रुपए प्रति किलोग्राम पर स्थिर है। वहीं राजधानी दिल्ली में 99.9 फीसदी और 99.5 फीसदी प्‍योरिटी वाले सोने की कीमत 105 रुपए बढ़कर क्रमश: 29,105 रुपए और 28,995 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर पर रहीं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News