47000 रुपए के पार पहुंचा सोना, चेक करें चांदी के रेट

Friday, Sep 03, 2021 - 11:33 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः शुक्रावर को सोने-चांदी की कीमतों में तेजी देखी गई। सोना 47000 प्रति दस ग्राम के पार पहुंच गया है। सुबह 11.20 बजे मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर आज अक्टूबर डिलीवरी वाला सोना 0.17 फीसदी की बढ़त के साथ 47,069 रुपए पर ट्रेड कर रहा है। वहीं चांदी 0.12 फीसदी बढ़कर 63,360 रुपए प्रति किलो पर ट्रेड कर रही है। 

यह भी पढ़ें- नए रिकॉर्ड के साथ खुला बाजार, पहली बार सेंसेक्स 58000 और निफ्टी 17250 के पार

50,000 रुपए तक जाएगा सोना
एक्सपर्ट के मुताबिक, बहुत जल्द सोना 50,000 रुपए पर पहुंच जाएगा। ऐसे में निवेश के लिहाज से यह सही समय है। वहीं, अगर किसी निवेशक ने पहले से ही सोने में निवेश जारी रखा है तो अभी होल्ड रखना फायदेमंद साबित हो सकता है। गोल्ड ETF से आउटफ्लो जारी है। दुनिया के सबसे बड़े गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड SPDR गोल्ड ट्रस्ट की होल्डिंग सोमवार को लगभग 0.5 प्रतिशत घटकर लगभग 1006 टन की रही। यह पिछले सप्ताह के अंत में लगभग 1,011 टन की थी।

यह भी पढ़ें- HDFC लाइफ का बड़ा ऐलान, एक्साइड लाइफ में खरीदेगी हिस्सेदारी

अप्रैल-जून में कई गुना बढ़ा गोल्ड इंपोर्ट
सोने का आयात अप्रैल-जून 2021 तिमाही के दौरान कई गुना बढ़कर 7.9 अरब डॉलर (58,572.99 करोड़ रुपए) हो गया। वाणिज्य मंत्रालय के आंकड़े के अनुसार पिछले वित्तीय वर्ष कोराना वायरस के प्रकोप और सख्त लॉकडाउन के चलते इसी अवधि में सोने का आयात 68.8 करोड़ डॉलर (5,208.41 करोड़ रुपए) तक गिर गया था। अप्रैल-जून 2021 तिमाही में चांदी का आयात 93.7 प्रतिशत घटकर 3.94 करोड़ डॉलर रहा। मौजूदा वित्त वर्ष में अप्रैल-जून के दौरान सोने के आयात में इतनी वृद्धि से देश का व्यापार घाटा यानी आयात और निर्यात के बीच अंतर बढ़कर लगभग 31 अरब डॉलर हो गया है।

यह भी पढ़ें- सस्ते में सोना खरीदने का शानदार मौका, 4,732 रुपए में मिलेगा 1 ग्राम Gold

सस्ता सोना खरीदने का आखरी मौका
सरकार ने जनता को सस्ती दरों पर सोना खरीदने का मौका दिया है। निवेशक आज सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (Sovereign Gold Bond) योजना के तहत बाजार मूल्य से काफी कम दाम में सोना खरीद सकते हैं। मालूम हो कि यह योजना सिर्फ पांच दिन के लिए (30 अगस्त से तीन सितंबर तक) खुली है यानी आज इसका आखिरी दिन है। इसलिए अगर आप इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं, तो देर न करें।  

इसकी बिक्री पर होने वाले लाभ पर आयकर नियमों के तहत छूट के साथ और कई लाभ मिलेंगे। सरकार की ओर से गोल्ड बॉन्ड में निवेश के लिए यह वित्त वर्ष 2021-22 की छठी श्रृंखला है। वित्त मंत्रालय ने एक बयान में बताया था कि सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड मई से लेकर सितंबर के बीच छह किस्तों में जारी किए जाएंगे।  

jyoti choudhary

Advertising