Gold Silver Price: 55 हजार के करीब पहुंचा सोने का रेट, चांदी 69000 के पार

Wednesday, Dec 14, 2022 - 11:11 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः भारतीय वायदा बाजार में 14 दिसंबर को सोने और चांदी के भाव हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं. दूसरी तरफ इंटरनेशनल मार्केट में भी सोने के भाव में मामूली उछाल आया है। मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंज (MCX) पर सोने का भाव शुरुआती कारोबार में 0.25% फीसदी की बढ़त के साथ ट्रेड कर रहा है। वायदा बाजार में आज चांदी कल के बंद भाव से 0.47 फीसदी बढ़ोतरी के साथ ट्रेड कर रही है।

बुधवार को वायदा बाजार में 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने का भाव 9:30 बजे तक कल के बंद भाव से 135 रुपए बढ़कर 54,878 रुपए प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था। आज सोने का भाव 54,770 रुपए पर ओपन हुआ। इसके बाद एक बार भाव 54,890 रुपए तक चला गया। कुछ देर बाद यह वापस गिरकर 54,878 रुपए के स्तर पर आ गया।

चांदी के भाव भी बढ़े

एमसीएक्स पर आज चांदी भी हरे निशान में कारोबार कर रही है। चांदी का रेट कल के बंद भाव से 274 रुपए उछलकर 69,049 रुपए प्रति किलोग्राम हो गया है। चांदी का रेट आज 68,866 रुपए पर ओपन हुआ था। एक बार भाव 69,111 रुपए हुआ। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी का वायदा भाव 82 रुपए की तेजी के साथ 68,267 रुपए पर बंद हुआ था।

इंटरनेशनल मार्केट में गिरा सोने का भाव

इंटरनेशनल मार्केट में आज सोना लाल निशान में कारोबार कर रहा है, दूसरी तरफ चांदी में भी गिरावट नजर आ रही है। सोने का हाजिर भाव बुधवार को कल के बंद भाव के मुकाबले 04% फीसदी गिरकर 1,809 डॉलर प्रति औंस हो गया है। वहीं, चांदी का रेट 0.13% फीसदी गिरकर 23.68 डॉलर प्रति औंस हो गया है। पिछले एक महीने में सोने का भाव 2.17% फीसदी चढ़ गया है। इसी तरह चांदी का रेट भी 30 दिनों में 9.17%फीसदी तेज हो गया है। 
 

jyoti choudhary

Advertising