सोने की कीमतों में तेजी, क्रूड में कमजोरी

Thursday, Oct 26, 2017 - 08:46 AM (IST)

नई दिल्लीः अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है। जबकि कच्चे तेल में हल्की कमजोरी बनी हुई है। कॉमैक्स पर सोना 18 फीसदी बढ़कर 1280 डॉलर के ऊपर दिख रहा है। वहीं चांदी 50 फीसदी की मजबूती के साथ 17 डॉलर के ऊपर नजर आ रही है। नायमैक्स पर क्रूड 0.15 फीसदी की कमजोरी के साथ 52 डॉलर प्रति बैरल के आसपास कारोबार कर रहा है।

कच्चा तेल एम.सी.एक्स.
खरीदें- 3360 रुपए
स्टॉपलॉस- 3320 रुपए
लक्ष्य- 3440 रुपए

चांदी एम.सी.एक्स. 
खरीदें- 39400 रुपए
स्टॉपलॉस- 39100 रुपए
लक्ष्य- 39880 रुपए

Advertising