सोने के दाम में भारी गिरावट, जानें आज का भाव

Saturday, Jun 25, 2016 - 05:19 PM (IST)

नई दिल्ली: विदेशों में मजबूती के बावजूद घरेलू बाजार में स्टॉकिस्टों की मुनाफावसूली और मौजूदा उच्च स्तर पर आभूषण विक्रेताओं की मांग में गिरावट से राष्ट्रीय राजधानी सर्राफा बाजार में सोना 26 माह के उच्च स्तर से 485 रुपए टूटकर 30,400 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गया। हालांकि, चांदी में तेजी जारी रही। 

औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं का उठाव बढऩे से इसकी कीमत 90 रुपए बढ़कर 42,390 रुपए प्रति किलो हो गई। बाजार सूत्रों ने कहा कि घरेलू बाजारों में मौजूदा उच्च स्तर पर आभूषण विक्रेताओं की लिवाली कमजोर पडऩे से मुख्यत: सोने की कीमतों में गिरावट आई। उन्होंने कहा कि इसके अलावा कुछ फुटकर विक्रेता पुराने सोने की कतरनों की  बिक्री कर रहे थे इससे भी कारोबारी धारणा प्रभावित हुई।  

सूत्रों ने कहा कि विदेशों में मजबूती के रख ने यहां गिरावट पर कुछ अंकुश लगा दिया। ब्रिटेन के जनमत संग्रह में उसके यूरोपीय संघ से बाहर होने का फैसला मिलने के कारण कल सोने में वर्ष 2008 के बाद की सर्वाधिक तेजी देखने को मिली।

Advertising