सोने की कीमतों में गिरावट जारी, चांदी भी फिसली

Tuesday, Mar 30, 2021 - 11:31 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः सोने और चांदी की कीमतों में मंगलवार को गिरावट देखने को मिली है। एमसीएक्स पर आज जून का सोना वायदा 0.4% गिरकर 44,538 प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। इसके अलावा चांदी 0.3% गिरकर 63,985 प्रति किलोग्राम पर आ गई है। भारत में सोने की कीमतें इस साल की शुरुआत से लेकर अब तक करीब 5,000 रुपए नीचे आ चुकी है। अगर आप सोना खरीदना चाहते हैं तो ये अच्छा मौका है, क्योंकि इस समय गोल्ड 11 महीने के सबसे निचले स्तर पर आ चुका है।

सोने ने पिछले साल अगस्त में 57,000 के उच्चतम स्तर को छुआ था लेकिन तब से अब तक सोना 12,000 रुपए प्रति 10 ग्राम तक सस्ता हो चुका है। ऐसे में इस समय में निवेश का अच्छा मौका है।

सोने की नई कीमतें
दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को गोल्‍ड के भाव में 0.4% की कमी आई। राजधानी दिल्ली में सोने का नया भाव अब 44,538 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया है। वहीं, अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 0.4% गिरकर 1,704.90 डॉलर प्रति औंस पर आ गया।

चांदी की नई कीमतें
चांदी की कीमतों में भी आज कमी दर्ज की गई। दिल्ली सर्राफा बाजार में अब इस कीमती धातु के दाम 0.3% गिरकर 63,985 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गए हैं।

होली के अवसर पर बंद रहा सर्राफा बाजार
सोमवार को वायदा बाजार में सोने में गिरावट रही, जबकि होली के अवसर पर हाजिर बाजार बंद रहे।डॉलर में आई मजबूती के कारण सोने के भावों में गिरावट देखी गई।अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोमवार को सोने के भाव में एक फीसदी से ज्यादा की कमजोरी आई। कमजोर वैश्विक संकेतों से घरेलू वायदा बाजार में भी सोने का भाव 350 रुपए प्रति 10 ग्राम से ज्यादा टूटा और चांदी भी एक फीसदी से ज्यादा फिसली। देश का सर्राफा बाजार सोमवार को होली के त्योहार के अवसर पर बंद रहा, जबकि घरेलू वायदा बाजार शाम के सत्र में कारोबार के लिए खुला।
 

jyoti choudhary

Advertising