Gold तेजी पर, Silver में भारी गिरावट का खतरा! एक्सपर्ट्स ने दी चेतावनी
punjabkesari.in Thursday, Apr 03, 2025 - 06:03 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः गोल्ड-सिल्वर रेशियो 92 के पार पहुंच गया है, जो संकेत देता है कि सोने की कीमतें चांदी की तुलना में तेजी से बढ़ रही हैं। यह अनुपात दो वर्षों में सबसे ऊंचे स्तर पर है, जिससे सिल्वर में फ्लैश क्रैश का खतरा बढ़ गया है।
बैंक ऑफ अमेरिका का अपडेट
बैंक ऑफ अमेरिका ने सोने की कीमतों को लेकर सकारात्मक अनुमान जारी किया है। रिपोर्ट के मुताबिक, केंद्रीय बैंकों की खरीदारी, निवेशकों की मांग और रिटेल सपोर्ट से सोना मजबूत बना रहेगा। हालांकि, चांदी को लेकर सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है, क्योंकि इसमें कम रिटर्न का संकेत मिल रहा है।
क्या हो सकता है असर?
कमोडिटी एक्सपर्ट अजय केडिया के मुताबिक, अगर यह ट्रेंड जारी रहा तो चांदी में 8% तक की गिरावट आ सकती है। फ्लैश क्रैश की स्थिति में ₹500–₹1000/किलो तक की तेजी से गिरावट संभव है।
निवेशकों के लिए संकेत
- शॉर्ट टर्म ट्रेडर्स को सतर्क रहने की जरूरत।
- गोल्ड में गिरावट पर खरीदारी का मौका बन सकता है।
- सिल्वर की चाल अब सेंटीमेंट और टेक्निकल चार्ट्स पर निर्भर करेगी।
क्या करना चाहिए?
अगर गोल्ड-सिल्वर रेशियो 92 के ऊपर बना रहता है और चांदी में तेजी नहीं आती, तो बाजार में असंतुलन बढ़ सकता है। ऐसे में चांदी निवेशकों को सतर्क रहने और बड़े दांव लगाने से बचने की जरूरत है।