सोने का आयात तीन गुना बढ़कर हुआ 15.24 अरब डॉलर

punjabkesari.in Sunday, Sep 17, 2017 - 03:29 PM (IST)

नई दिल्लीः चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-अगस्त अवधि के दौरान सोने का आयात तीन गुना होकर 15.24 अरब डॉलर हो गया है, जबकि 2016-17 की समान अवधि में यह आकंड़ा 5.80 अरब डॉलर था। वाणिज्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, इस साल अगस्त में, सोने का आयात पिछले वर्ष अगस्त माह की तुलना में 1.11 अरब डॉलर से बढ़कर 1.88 अरब डॉलर पहुंच गया है। पिछले महीने सोने के आयात में बढ़ोत्तरी से व्यापार घाटा बढ़कर 11.64 अरब डॉलर हो गया है, जो कि अगस्त 2016 में 7.7 अरब डॉलर था।

आगामी त्योहारी सीजन को देखते हुए कीमती धातु के आयात में बढ़ोत्तरी होने की संभावना है। चालू खाता घाटे में इजाफा होने का एक कारण सोने के आयात में वृद्धि भी है। जून तिमाही में चालू खाता घाटा जी.डी.पी. का 2.4 प्रतिशत हो गया है। सामान्य अर्थ में, चालू खाता घाटा विदेशी मुद्रा के प्रवाह और बहिर्वाह के बीच अंतर को संर्दिभत करता है, जो विनिमय दर को प्रभावित करता है। वर्तमान में, चीन के बाद भारत दूसरा सबसे बड़ा सोना उपभोक्ता है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News