सीमा शुल्क बढ़ने से गत सप्ताह सोना 1200 रुपए उछला

punjabkesari.in Sunday, Jul 07, 2019 - 01:47 PM (IST)

नई दिल्लीः सरकार द्वारा पीली धातु पर सीमा शुल्क बढ़ाने से बीते सप्ताह सोने में दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 1,200 रुपए उछलकर 35,470 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। मोदी सरकार के कार्यकाल में पहली बार सोना 35 हजार रुपए के पार पहुंचा है। वहीं, चांदी 30 रुपए की साप्ताहिक गिरावट में 38,800 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई। 

सरकार ने शुक्रवार को संसद में पेश बजट में सोने तथा अन्य बेशकीमती धातुओं पर सीमा शुल्क 10 प्रतिशत से बढ़ाकर 12.5 प्रतिशत कर दिया। शनिवार को बाजार में इसका तत्काल प्रभाव देखा गया और एक ही दिन में सोना 1,300 रुपए उछल गया। विदेशों में गत सप्ताह सोने-चांदी पर दबाव रहा और स्थानीय बाजार में भी पहले पांच दिन में सोना 100 रुपए कमजोर हुआ था।

लंदन एवं न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार, वहां सोना हाजिर 9.60 डॉलर की साप्ताहिक गिरावट में 1,399.65 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। अगस्त का अमेरिकी सोना वायदा 11.30 डॉलर लुढ़ककर सप्ताहांत पर कारोबार समाप्त होते समय 1,401.20 डॉलर प्रतिशत औंस बोला गया। चांदी हाजिर 0.31 डॉलर टूटकर 14.97 डॉलर प्रति औंस पर रहा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News