सोना 700 रुपए लुढ़का, चांदी ने लगाया 2,450 रुपए का गोता

punjabkesari.in Sunday, Nov 10, 2019 - 04:04 PM (IST)

नई दिल्लीः विदेशों में दोनों कीमती धातुओं में भारी गिरावट के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में बीते सप्ताह सोना 700 रुपए टूटकर 39,270 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। चांदी 2,450 रुपए लुढ़ककर सप्ताहांत पर 45,450 रुपए प्रति किलोग्राम पर रही। 

कारोबारियों ने बताया कि बाजार में वैवाहिक मांग बनी हुई है, लेकिन वैश्विक गिरावट उस पर हावी है। उन्होंने बताया कि वैवाहिक मांग के कारण ही विदेशों के मुकाबले स्थानीय बाजार में कीमतों में कम गिरावट रही। 

लंदन एवं न्यूयॉर्क से प्राप्त जानकारी के अनुसार, गत सप्ताह सोना हाजिर 54.85 डॉलर यानी 3.62 प्रतिशत टूटकर 1,459.05 डॉलर प्रति औंस पर रहा। दिसंबर का अमेरिकी सोना वायदा भी 51.60 डॉलर यानी 3.41 फीसदी की गिरावट के साथ 1,459.80 डॉलर प्रति औंस बोला गया। बाजार विश्लेषकों का कहना है कि अमेरिका और चीन के बीच जारी व्यापार युद्ध में सुलह की उम्मीद से पीली धातु पर दबाव है। अंतररष्ट्रीय बाजार में चांदी हाजिर भी 1.30 डॉलर यानी 7.20 प्रतिशत लुढ़ककर 16.76 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News