सोना 360 रुपए और चांदी 400 रुपए कमजोर

punjabkesari.in Monday, Aug 01, 2016 - 03:16 PM (IST)

नई दिल्लीः अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में गिरावट के कारण आज दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 360 रुपए लुढ़ककर 30,980 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया। स्थानीय मांग उतरने से चांदी भी 400 रुपए टूटकर 47,400 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। लंदन एवं न्यूयॉर्क से प्राप्त जानकारी के अनुसार, सोना हाजिर 2.4 डॉलर गिरकर 1,348.25 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। अमरीकी सोना वायदा भी 2.1 डॉलर कमजोर होकर 1355.40 डॉलर प्रति औंस बोला गया। 

 

विश्लेषकों के अनुसार, वैश्विक स्तर पर शेयर बाजारों में लौटी तेजी तथा डॉलर में आई मजबूती के कारण कीमती धातुओं में गिरावट दर्ज की गई है। एशियाई शेयर बाजार आज एक साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए और प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर में 0.1 प्रतिशत की मजबूती आई। इससे कीमती धातुओं पर नकारात्मक असर पड़ा। उन्होंने कहा कि निवेशकों की निगाहें इस सप्ताह जारी होने जा रहे अमेरिका के गैर-कृषि क्षेत्र के रोजगार के आंकड़े पर है। यदि आंकड़े बेहतर रहे तो कीमती धातुओं में आगे भी गिरावट देखी जा सकती है। इस दौरान, लंदन में चादी हाजिर 0.24 डॉलर मजबूत होकर 20.52 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News