Gold-Silver Price: लगातार रिकॉर्ड बना रहा सोना, नहीं मिली कीमतों में राहत

punjabkesari.in Thursday, Sep 26, 2024 - 10:43 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने जब से अपनी ब्याज दरों में 0.50 प्रतिशत की कटौती की है, तभी से सोने की कीमतों में उछाल देखा जा रहा है। आए दिन सोने की कीमत नया रिकॉर्ड बना रही है। फेस्टिव सीजन आने वाला है, इस बीच सोने की कीमतों में तेजी जारी है। एक्सपर्ट के अनुसार, दिवाली तक सोने के भाव में और तेजी आ सकती है।

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर गुरुवार (26 सितंबर) को सोने की कीमत (Gold Price) तेजी के साथ 75,321 रुपए प्रति 10 ग्राम जबकि चांदी की कीमत (Silver Price) 0.26 फीसदी की बढ़त के साथ 92,280 रुपए प्रति किलोग्राम पर ट्रेड कर रही थी। 

PunjabKesari

सोना सर्वकालिक उच्चस्तर पर, चांदी में 3,000 रुपए का उछाल 

राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने का भाव 900 रुपए की तेजी के साथ 77,850 रुपए प्रति 10 ग्राम के नए रिकॉर्ड स्तर पर जा पहुंचा। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने यह जानकारी दी है। मंगलवार को, 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 76,950 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं के ताजा उठान के कारण चांदी 3,000 रुपए बढ़कर 93,000 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। पिछले बंद भाव में चांदी 90,000 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। इसके अलावा 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना भी 900 रुपए चढ़कर 77,500 रुपए प्रति 10 ग्राम के सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गया। पिछले सत्र में सोना 76,600 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। 

PunjabKesari

भारतीय सर्राफा एवं आभूषण विक्रेता संघ (आईबीजेए) के राष्ट्रीय सचिव सुरेंद्र मेहता ने कहा कि निकट भविष्य में अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोने की कीमतें 3,200 डॉलर प्रति औंस को पार कर सकती हैं। ब्लिंकएक्स और जेएम फाइनेंशियल के उपाध्यक्ष - शोध (जिंस एवं मुद्रा) प्रणव मेर ने कहा, ‘‘सोने की कीमतों में तेजी जारी है, क्योंकि वायदा कारोबार में कीमतें 76,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गई हैं।'' उन्होंने कहा, ‘‘कमजोर डॉलर, वैश्विक केंद्रीय बैंकों से और अधिक ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद, सुरक्षित निवेश की मांग और ईटीएफ कोष के प्रवाह से कीमतों को समर्थन मिल रहा है।'' कारोबारियों के अनुसार, आभूषण विक्रेताओं की लगातार खरीदारी और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में मजबूत रुख के कारण सोने की कीमतों में तेजी आई। 

साल के आखिर तक 78 हजार तक जा सकता है सोना

HDFC सिक्योरिटीज के कमोडिटी और करेंसी हेड अनुज गुप्ता के अनुसार आने वाले दिनों में सोने-चांदी में बढ़त देखने को मिल सकती है। इस साल सोना 78 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम तक जा सकता है। वहीं चांदी भी 1 लाख रुपए प्रति किलोग्राम तक पहुंच सकती है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News