सर्राफा एमसीएक्स समीक्षाः सोना टूटा, चांदी मजबूत

Sunday, Mar 28, 2021 - 04:10 PM (IST)

मुंबईः अंतराष्ट्रीय बाजार में कीमती धातुओं में रही गिरावट का असर घरेलू स्तर पर भी रहा जिससे बीते सप्ताह घरेलू वायदा बाजार में सोने की कीमतों में गिरावट देखी गई जबकि चांदी की चमक बढ़ गई। सप्ताहांत पर एमसीएक्स सोना वायदा 299 रुपए घटकर 44,587 रुपए प्रति दस ग्राम पर रहा तथा चांदी 342 रुपए बढ़कर 67,821 रुपए प्रति किलो हो गई। वही सोना मिनी 342 रुपए की साप्ताहिक गिरावट के साथ 44,542 रुपए प्रति दस ग्राम रहा तथा चांदी मिनी भी 235 रुपए कमजोर हो कर 65,015 रुपए प्रति किलो बोली गई। 

अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सप्ताह के दौरान सोना हाजिर 12 डॉलर कमजोर हुआ और शुक्रवार को 1724 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ। अमेरिकी सोना वायदा भी 18 डॉलर लुढ़क कर 1724 डॉलर प्रति औंस बोला गया। चांदी हाजिर सप्ताह के दौरान मामूली रूप से एक डॉलर घटकर सप्ताहांत पर 25.03 डॉलर प्रति औंस के भाव पर बंद हुई। 

jyoti choudhary

Advertising